BJP में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश द्विवेदी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

भारतीय जनता पार्टी की असम इकाई का प्रभारी बनाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार रात ही बीजेपी ने हरीश को असम का प्रभारी नियुक्त किया है. मुख्यालय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया था कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरीश द्विवेदी को असम राज्य का प्रभारी नियुक्त किया है.
नियुक्ति के बाद हरीश द्विवेदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग फोटो शेयर कर हरीश ने लिखा- मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर पुनः विश्वास जता कर आसाम जैसे महत्वपूर्ण राज्य का पार्टी प्रभारी बनाने पर मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री सहित समस्त केंद्रीय नेतृत्व का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं.
हरीश द्विवेदी के अलावा राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को भी जिम्मेदारी दी गई है. इस संदर्भ में अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- कर्नाटक के अतिरिक्त राजस्थान राज्य का संगठन प्रभारी बनाने के लिए हम पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और बीएल संतोष के आभारी हैं। ईश्वर पर विश्वास है, हम अपने नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरेंगे।