Basti: सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में बेटियां अव्वलः शत प्रतिशत रहा परिणाम
.jpg)
सीबीएससी द्वारा मंगलवार को घोषित हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट के परीक्षा परिणामों में सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक जे.पी. तिवारी, कार्यकारी निदेशक अनुज तिवारी, प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी और शिक्षकों ने अपना अंक पत्र लेकर सेन्ट्रल एकेडमी छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढाया। कहा कि शिक्षकों के प्रयास से बेहतर परिणाम आया है। बताया कि अति शीघ्र सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने बताया कि इण्टर मीडिएट में साहित्य सिंह 91 प्रतिशत, मो. फैजान 82.3, अभि मिश्रा 81.3, सौम्या शुक्ला 72, दिव्यांशु श्रीवास्तव 80, अखण्ड पाण्डेय 78.3, पंकज प्रजाति 76, शाहिल खान 73, वैभव श्रीवास्तव 76, मुक्ता गुप्ता 75, सुधांशु तिवारी 74, शादमा फारूकी 83, अंश दूबे 73, रूद्र प्रताप सिंह 73 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। हाई स्कूल में आदि श्री 93, मानवी यादव 90, सर्वेश यादव 88, अमरनाथ 87, शिवांश राय 84, हर्षित दूबे 83, अंशू ठाकुर 82.5, आदर्श सिंह 82, आयुषी पाण्डेय 81.3, अंशिका पाण्डेय 81.3, सृष्टि सिंह 80.3, खुशी कुमारी 80, सचिन कुमार चौरसिया 80, फरहान 78 और शिवांगी चौधरी ने 76.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर एकेडमी का गौरव बढाया।
सफल छात्रों के साथ खुशियों को साझा करने के मौके पर मुख्य रूप से आबिद अरशद, द्विवजेन्द्र मिश्र, सुधा गौड़, अंशिका यादव, प्रियंका राय, ऋषिका यादव, अभिषेक, रानी, सन्तोष के साथ ही अनेक शिक्षकों ने छात्रों के सुखद जीवन की कामना किया।