यूपी में इस जिले के 300 गांवों में दो दिन नहीं आएगी बिजली, विभाग ने की ये अपील, खत्म हो जाएगी बड़ी दिक्कत
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
UP News: उत्तर प्रदेश में उर्जा विभाग इन दिनों जर्जर तारों को बदलने और विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने में लगा हुआ है. इसी क्रम में सिद्धार्थनगर स्थित जोगिया विद्युत उपकेंद्र की क्षमता भी बढ़ाने का काम चल रहा है. फिलहाल इस विद्युत उपकेंद्र की क्षमता पांच एमवीए है जो अब बढ़ाकर 10 एमवीए किया जा रहा है.ऐसे में दो दिन तक सप्लाई नहीं होगी. बताया गया कि देवरा, सनई, पकड़ी और गोनहा फीडर के उपभोक्ताओं को अगले दो दिन तक बिजली नहीं मिलेगी. इसके साथ ही पलिया और टड़िया नलकूप में भी बिजली नहीं आएगी.
जानकारी के अनुसार करीब 300 गांवों के लोगों पर इसका असर पड़ेगा. क्षेत्र में एक ही ट्रांसफार्मर लगा है और इस पर लोड आने से अक्सर फाल्ट की समस्या होती थी. ऐसे में इस की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था. प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद पांच एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश दिया गया.यह भी पढ़ें: 2025-26 के लिए आठ लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है योगी सरकार, इन चीजों पर हो सकता है फोकस
इस संदर्भ में अवर अभियंता सुभाष गुप्ता ने जानकारी दी कि अपग्रेडेशन होने से फाल्ट और वोल्टेज की समस्या कम हो जाएगी. बताया गया कि बुधवार और गुरुवार यानी 24 और 25 जुलाई को बिजली नहीं आएगी.
On