यूपी के बस्ती में 2.30 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी ये रोड, तैयारी शुरू, जल्द मिल सकती है मजूरी
Basti Nagar Palika News

Basti Nagar Palika News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में नगर पालिका क्षेत्र की मालवीय रोड सड़क के बनने आसार अब नजर आने लगे हैं. बस्ती विकास प्राधिकरण ने यह जिम्मा उठाया है हालांकि अभी इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का इंतजार है. लगभग 2.15 किलोमीटर लंबी सड़क को 2.30 करोड़ की लागत से बनाया जा सकता है. इस संदर्भ में बीडीए की अगली बैठक में प्रस्ताव पेश हो सकता है.
बीते लोकसभा चुनाव में भी यह रोड लोगों के बीच मुद्दा थी. करीब पांच सालों से इस रोड की हालत खराब है. चुनाव दर चुनाव सिर्फ वादे हुए लेकिन जनता को हासिल कुछ नहीं हुआ और नतीजा सिफर रहा.
जानलेवा हो गई है रोड
मालवीय रोड का बड़ा हिस्सा खराब है. पता ही नहीं चलता कि गड्ढे में सड़क है या सड़क गड्ढे में. कहीं पैच खराब है तो कहीं गड्ढे जानलेवा हो गए हैं. बारिश में स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है. नगर पालिका ने बजट की कमी का दावा करते हुए मालवीय रोड बनाने के लिए हाथ खड़े कर दिए.
ऐसे में अब बीडीए के बीड़ा उठाने से शहरवासियों को नई उम्मीद जगी है. हालांकि अभी जब तक यह प्रस्ताव बीडीए की बैठक में मंजूर न हो जाए तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता. जिस दिन बीडीए की बैठक होनी थी उसी दिन लखनऊ में सरकार ने बैठक बुलाई जिसके चलते बस्ती विकास प्राधिकरण की बैठक नहीं हो पाई. अगली बैठक में अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो तत्काल टेंडर करा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.
.png)
मालवीय रोड, फव्वारा चौराहे से रोडवेज तक है. बस, ट्रक समेत तमाम छोटी बड़ी गाड़िया इस रूट पर चलती हैं. नेशनल हाईवे से कनेक्ट होने की वजह से इस रूट पर आमद-ओ-रफ्त ज्यादा रहती है.