पीलीभीत में परिवहन विभाग का एक्शन, 707 चालान और ₹4.52 लाख की वसूली

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित पीलीभीत जिले में परिवहन विभाग ने जून महीने में सड़कों पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने जांच अभियान चलाकर कुल 707 वाहनों का चालान काटा और 69 वाहनों को जब्त कर लिया. जब्त किए गए वाहनों में बस, ट्रक, ऑटो और अन्य निजी गाड़ियां भी शामिल हैं.
परिवहन विभाग के एआरटीओ (प्रवर्तन) ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई. विभाग ने चालान और जुर्माने के जरिए कुल 4 लाख 52 हजार रुपये की वसूली की है.
इसके अतिरिक्त, प्रवर्तन कार्रवाई के अंतर्गत परिवहन विभाग ने पिछले महीने में कुल 39 लाख रुपये की वसूली की है. यह रकम टैक्स चोरी, ओवरलोडिंग, अनफिट वाहनों के संचालन और जरूरी दस्तावेजों के अभाव में वसूली गई है. विभाग की तरफ से आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे, जिससे जिले में ट्रैफिक नियमों का पालन और सड़क पर सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.