बस्ती के बंद स्कूलों में रील्स बनाने का ट्रेंड! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब
बस्ती में बंद स्कूल बने रील्स का अड्डा, वीडियो वायरल
.png)
बस्ती जिले में बंद पड़े स्कूल अब रील्स बनाने वालों के लिए नया अड्डा बनते जा रहे हैं। जिले में 86 प्राथमिक स्कूल बंद पड़े हैं, जिनका गलत इस्तेमाल होने लगा है। ताजा मामला परशुरामपुर ब्लॉक के नेवादा सविलियन स्कूल का सामने आया है, जहां एक युवती स्कूल परिसर में घुसकर रील्स बनाते दिखी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब
वीडियो सामने आने के बाद बस्ती के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अनूप कुमार ने स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। उन्होंने पूछा है कि जब स्कूल बंद था तो युवती परिसर में कैसे पहुंच गई? स्कूल की चाबी किसके पास थी और उस दौरान परिसर की निगरानी कौन कर रहा था?
.png)
खाली स्कूलों पर लापरवाही भारी पड़ रही
जिले में 86 स्कूल बंद पड़े हैं, लेकिन इनकी देखभाल और सुरक्षा का कोई ठोस इंतजाम नहीं है। ऐसे में कोई भी आसानी से स्कूल परिसर में घुस सकता है। स्थानीय लोग भी इस बात से परेशान हैं कि स्कूल की इमारतें लावारिस पड़ी हैं और उनका गलत इस्तेमाल हो रहा है।
.png)
रील्स बनाने का बढ़ता ट्रेंड चिंता की बात
इलाके के लोगों का कहना है कि रील्स बनाने का ये फैशन बच्चों पर गलत असर डाल सकता है। जब बच्चे स्कूल में इस तरह की हरकतें देखेंगे तो उनका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है और वे भी ऐसी गतिविधियों को मजाक-मजाक में सही मान सकते हैं।
BSA ने दिए सख्त निर्देश
BSA अनूप कुमार ने कहा है कि इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और जो भी लापरवाह पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने स्कूलों की सुरक्षा मजबूत करें और किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिसर में न घुसने दें।