अयोध्या में रामलला दर्शन के लिए नया 2.5 KM लंबा कॉरिडोर, जाम और भीड़ से मिलेगी राहत!
अयोध्या में 2.5 KM नया कॉरिडोर, भीड़-जाम से राहत!

रामनगरी में तीर्थ यात्रा को और बेहतर और आसान बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है। टेढ़ी बाजार से अशर्फी भवन तक करीब 2.5 किलोमीटर लंबा एक खास रास्ता बनाने की योजना है। यह रास्ता बनने से श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालना आसान हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसका पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया है और अब सिर्फ सरकार की मंजूरी का इंतजार है।
भीड़-जाम से मिलेगी राहत
इस कॉरिडोर के बनने से न सिर्फ स्थानीय ट्रैफिक सुधरेगा, बल्कि रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी आरामदायक और सुरक्षित रास्ता मिलेगा। अभी रामपथ, भक्तिपथ और जन्मभूमि पथ जैसे रास्तों से तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिल रही है। अब ये नया कॉरिडोर भी एक सुरक्षित तीर्थ मार्ग बनेगा। रामकोट इलाके में अक्सर भीड़ और जाम लग जाता है, जिसे इस कॉरिडोर के जरिये कम करने की कोशिश होगी। इस योजना के तहत टेढ़ी बाजार से कटरा, अशर्फी भवन होते हुए डाकखाना तिराहा तक कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसकी लंबाई करीब ढाई किलोमीटर और चौड़ाई सात मीटर होगी।
पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता एसपी भारती ने बताया कि रामनगरी में हर दिन लाखों श्रद्धालु आते हैं। इतनी भीड़ को संभालना आसान नहीं होता। इसी वजह से यह नया कॉरिडोर बहुत मदद करेगा। इससे भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है और अब बस मंजूरी का इंतजार है।