यूपी के इस रूट की वंदे भारत का है कम किराया फिर भी यात्री नहीं कर रहे सफर

यूपी के इस रूट की वंदे भारत का है कम किराया फिर भी यात्री नहीं कर रहे सफर
Vande bharat express uttar pradesh (1)

देहरादून से लखनऊ दौड रही वंदे भारत अब वेटिंग में  है। ट्रेन खाली सीटों के साथ चक्कर खा रही है। इस ट्रेन का संचालन एक सितंबर से शुरू हुआ था। यात्रियों की पसंद के मामले में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पिछड़ रही है। लखनऊ और मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस एक ही रूट पर चलकर बरेली से लखनऊ के बीच समान दूरी तय करती हैं। इसके बाद भी 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस से 15 रुपये ज्यादा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दोनों ट्रेनों के कैटरिंग चार्ज में मामूली अंतर है।

ट्रेनों का किराया तय करने में किसी प्रकार की गलती नहीं होती। कुछ ट्रेनों के प्रारंभिक और अंतिम स्टेशन के बीच रूट बदले हुए होते हैं। इसलिए उनके किराये में अंतर हो सकता है। वंदे भारत एक्सप्रेस प्रीमियम ट्रेन है। यात्री इसे पसंद कर रहे हैं और रेलवे को अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। किराया ज्यादा होने के बावजूद 22546/45 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार श्रेणी में 25 से 30 अक्तूबर तक औसतन वेटिंग 90 और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 60 के पार पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ से इस जिले तक Expressway हो गया तैयार ?, 63 किलोमीटर लंबा Expressway इस महीने से होगा शुरू !

वहीं, किराया कम होने के बावजूद 22490/89 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में इन्हीं दिनों में औसतन 190 और 10 सीटें खाली हैं। दोनों ट्रेनों में बेसिक किराये से ज्यादा लग्जरी चार्ज है। देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में बरेली से लखनऊ का बेसिक किराया केवल 537 रुपये है। इसमें रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये, सुपरफास्ट चार्ज 45 रुपये, कैटरिंग चार्ज 257 रुपये और जीएसटी के 31 रुपये शामिल किए जाने के बाद चेयरकार का किराया 910 रुपये तक पहुंच जाता है।

यह भी पढ़ें: Gorakhpur-Lucknow Intercity का बदल गया गाड़ी नंबर, रेलवे ने जारी किया आदेश, अब 12531 नहीं ये है नया नंबर

इसी तरह एग्जीक्यूटिव श्रेणी में बेसिक किराया 1109 रुपये है। इसमें रिजर्वेशन के 60, सुपरफास्ट के 75, कैटरिंग 279 और जीएसटी के 62 रुपये शामिल करने के बाद किराया 1585 रुपये पहुंच जाता है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में बरेली से लखनऊ के बीच चेयरकार का किराया 895 रुपये और एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 1570 रुपये है। जबकि, देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने पर चेयरकार में 910 और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 1585 रुपये खर्च करने होते हैं। एक माह पहले रेलवे ने 60 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी जारी की तो मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को 56वां जबकि देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को 31वां स्थान मिला था।

यह भी पढ़ें: यूपी में साढ़े चार लाख से ज्यादा किसानों की सम्मान निधि पर आया संकट! इस वजह से होगी दिक्कत?

इस कारण रेलवे इस ट्रेन के विस्तार पर विचार कर रहा है। एक माह में देहरादून-लखनऊ वंदे भारत की ऑक्यूपेंसी 100 फीसदी के पार पहुंच गई है। इसी महीने मेरठ से लखनऊ के लिए शुरू होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस यात्रियों को रास नहीं आ रही है। इसमें हर दिन केवल 130-150 यात्री ही सफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज

On

ताजा खबरें

यूपी में इस साल मिलेगी मेट्रो, रिंग रोड,Expressway की सौगात, बदल जाएगी शहर की सूरत
यूपी के इन जिलों से बन रहे छोटे Expressway इन बड़े शहर को करेंगे कनेक्ट
Aaj Ka Rashifal 3 January 2025: वृश्चिक, कर्क, कुंभ, कन्या, मकर, मिथुन, मेष, तुला, मीन, सिंह,धनु, वृषभ का आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 2 January 2025: वृश्चिक, कर्क, कुंभ, कन्या, मकर, मिथुन, मेष, तुला, मीन, सिंह,धनु, वृषभ का आज का राशिफल
यूपी में साढ़े चार लाख से ज्यादा किसानों की सम्मान निधि पर आया संकट! इस वजह से होगी दिक्कत?
यूपी में इंडियन रेलवे बनाएगा 6 जिलों को जोड़ने वाला रिंग रोड, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
यूपी के इन जिलों में ठंड से मिलेगी राहत, कोहरा होगा कम निकलेगी धूप
यूपी में आठ माह तक रहेगा मार्ग परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
यूपी के लिए चलेंगी 900 स्पेशल ट्रेन, सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी अलर्ट
यूपी में हर जिले के ई रिक्शा चालक के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जिलाधिकारियो को दिया निर्देश