यूपी में 24 पुलिस अधिकारियों को मिला मोदी सरकार से दीपावली गिफ्ट, हो गया प्रमोशन, अब मिला ये पद
UP Police News:
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
UP Police News: उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सेवा के 24 अधिकारी अब भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बन गए हैं. गृह मंत्रालय ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है. यूपी के 24 PPS अफसर IPS पद पर प्रमोट कर दिए गए हैं. यूपी पुलिस कैडर को 24 नए IPS अफसर मिल गए हैं. PPS से IPS बने अफसरों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur-Lucknow Intercity का बदल गया गाड़ी नंबर, रेलवे ने जारी किया आदेश, अब 12531 नहीं ये है नया नंबर
हालांकि संजय कुमार यादव और संजय कुमार का प्रमोशन अभी कुछ दिनों के लिए रोका गया है. गृह मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा है कि इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी होने तक प्रोनत्ति पर रोक रहेगी.
On