Bihar को Indian Railway का तोहफा, 256 किलोमीटर इस रूट की रेलवे लाइन की होगी डबलिंग, खर्च होंगे 4500 करोड़ से ज्यादा
.png)
इससे जिले में पर्यटन के क्षेत्र में काफी विकास होगा और सीतामढ़ी से अयोध्या और पूरे देश से जोड़ने का सपना साकार होगा. इससे न सिर्फ जानकी मंदिर बल्कि क्षेत्र में काम और रोजगार बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी में अब हवाई अड्डा भी बननी चाहिए, जिससे विदेशी पर्यटक को आने में काफी सुविधा होगी. डीआरयूसीसी के सदस्य व सीतामढ़ी चौंबर ऑफ़ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि इस लाइन के दोहरीकरण से जिलें में काफी विकास होगा. यहां ट्रेन बढ़ने के साथ साथ व्यापार और रोजगार बढ़ेगा। कृषि के क्षेत्र में भी अच्छा विकास होगा। सीएम नीतीश कुमार ने 22 सितंबर को पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) के लिए रेल सम्पर्कता के संबंध में अनुरोध किया था.
अयोध्या से मं सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 4,553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण का फैसला केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. यह फैसला स्वागतयोग्य है. इस रेल मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके दोहरी कारण से पर्यटकों की संख्या के साथ साथ ट्रेन की संख्या में वृद्धि होगी और सरकार को राजस्व मिलेगा.
साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और व्यापार की संभावनाएं भी सृजित होगी. साथ ही अयोध्या से पुनौरा धाम जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (छभ्) भी बनाया जा रहा है. सुविधा बेहतर होने पर पुनौरा धाम में श्रद्धालु और पर्यटक अधिक संख्या में आएंगे. उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए के लिए कई पर्यटकीय आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया जाना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मिथिलांचल के लिए बहुत इंपॉर्टेंट प्रॉजेक्ट बताया. नॉर्थ बिहार को और नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट्स को स्ट्रैटेजिक कनेक्टिविटी देने के लिए बड़ा प्रोजेक्ट सैंक्शन हुआ है. यह प्रोजेक्ट है 256 किलोमीटर का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अप्रूव किया है।
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।