कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ट्रक‑बस‑ट्रैक्टर एंट्री बंद, भारी वाहनों के लिये डायवर्जन प्लान लागू
-(1).png)
यूपी में डायवर्सन योजना भारी वाहनों को शहर और गांव से दूर रखते हुए कावड़ यात्रा को प्राथमिकता देने के लिए जिसमें यात्रा को सुचारू नियंत्रित करने के लिए और दुर्घटनाओं की संभावना को घटाने के लिए योजना की तैयारी की जा रही है. जिसमें वाहन चालक विशेष ड्यूटी के दौरान वैकल्पिक मार्गों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं.
भारी वाहन के लिए ट्रैफिक डायवर्जन डाटा
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कावड़ यात्रा को निगरानी में रखते हुए यातायात पुलिस ने अब भारी वाहनों का डायवर्सन प्लान विस्तृत रूप से तैयार किया है आगामी जुलाई से भारी माल वाहक शहर में प्रवेश किसी भी तरीके से नहीं कर पाएंगे ऐसे वाहन को एन एच 9 और इंस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर गंतव्य को जाना पड़ेगा. जिसमें दिल्ली और मेरठ एक्सप्रेसवे और न्यू लिंक रोड, मेरठ रोड पर भी मालवाहक वाहन की आवाजाही सुचारू रूप से बंद रहेगी इस दौरान एडीसीपी ट्रैफिक ने शुक्रवार के दिन ट्रांसपोर्टर के साथ-साथ मीटिंग कर उन्हें डायवर्सन प्लान की विस्तृत जानकारी दी है.

जिसमें व्यवस्था 11 आगामी जुलाई को रात करीब 10:00 बजे से 25 जुलाई तक रोड प्रभावित रहेगा जिसमें हल्के वाहन के लिए 17 जुलाई को डायवर्सन प्लान लागू करवा दिया जाएगा अब उसे जारी करने के लिए लगातार मंथन और प्रयास किया जा रहा है सावन के पहले से ही सोमवार के दिन आगामी 14 जुलाई को गौशाला अंडरपास तथा गौशाला रोड वहां के लिए बंद किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है. इसी बीच से आवश्यक वस्तुओं को परिवहन करने वाले वाहन को कावड़ियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग प्रकार की अनुमति दी जा सकती है यातायात व्यवस्था को लेकर जरूर के हिसाब से कभी भी संशोधन किया जा सकता है आपातकालीन स्थिति में दिल्ली और मेरठ एक्सप्रेसवे को आकस्मिक मार्ग के रूप में लाभ में लाया जा सकता है.
.jpg)
प्रशासन और निगरानी की सलाह मंत्र
रूट डायवर्जन प्लेन में दिल्ली बॉर्डर से आने वाले भारी वाहन लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी, आनंद विहार बॉर्डर को गाजियाबाद शहर में प्रवेश वर्जित किया गया है ऐसे में वहां दिल्ली के चौधरी चरण सिंह मार्ग पर रोड नंबर 56 होते हुए उत्तर प्रदेश गेट से होकर एन एच 9 द्वारा इंटरसेक्शन पहुंचेगी फिर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य की ओर पहुंच जाएगा, साहिबाबाद अंडरपास से जीटी रोड तक सभी भारी वाहन के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध करवाया जाएगा, जिसमें बागपत से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन और माल वाहक सीधे सोनिया विहार के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करेगा. हापुड़ तथा भोजपुर से मोदीनगर की तरफ भारी वाहन नहीं जा पाएंगे, लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहन का प्रवेश वर्जित किया गया है,
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से कुंडली और पलवल की तरफ है आने वाले वाहन दुहाई निकास से मेरठ रोड पर नहीं उतर पाएंगे, हापुड़ और बुलंदशहर की ओर से आकर दिल्ली जाने वाले वाहन को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी जिसमें वाहन को एनएच 9 का प्रयोग करते हुए दिल्ली जाना पड़ेगा, गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, मेरठ रोड और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहन के संचालक पर रोक लगा दी गई है, जिसमें एनएच 9 पर संतोष मेडिकल कट से न्यू लिंक रोड और मेरठ तिराहा तक भारी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है, इसी बीच गौर ग्रीन कट, खोडा़, काला पत्थर रोड, नोएडा सेक्टर 62, छिजारसी और कनावनी पुलिया से होकर इंदिरापुरम की तरफ जाने वाली भारी वाहन का आवागमन पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है.