यूपी के इस जिले में ट्रेन संचालन की संभावना, यात्रियों को खत्म होगा इंतजार

यूपी में राज्य सरकार और रेल विभाग द्वारा रेल कनेक्टिविटी में निरंतर सुधार और विस्तार पर विशेष जांच परख की जा रही है. इस उद्देश्य से औद्योगिक निवेश को बढ़ावा, कच्चे माल उत्पाद परिवहन के कम से कम इससे का रेल मार्ग द्वारा सुनिश्चित करवाने के उपाय किए जा रहे हैं.
बजट और निवेश में भारी इजाफा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कासगंज से मैलानी और अयोध्या मार्ग होते हुए वाराणसी सिटी तक नई ट्रेन चलने की संभावना जताई गई है जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल की अनुशंसा पर मुख्यालय गोरखपुर से इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है इस दौरान वहां से हरी झंडी मिलते ही इस ट्रेन का संचालन प्रारंभ हो जाएगा. अब मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक गोरखपुर आशीष भाटिया की तरफ से जारी 27 जून का एक पत्र व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गया था जिसमें नए ट्रेन के संचालन की व्यवस्था विषय के शीर्षक से जारी पत्र में लिखा गया था कि

मंडल की अनुशंसा पर लंबी दूरी की नई ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को तत्काल भेजा गया है इसमें इज्जत नगर मंडल की तरफ से इज्जत नगर से श्री माता वैष्णो देवी, कोलकाता, कासगंज से बनारस ट्रेन त्रै-साप्ताहिक, रामनगर से उदयपुर, लालकुआं से ओखा, बांद्रा सिटी द्वि साप्ताहिक ट्रेन संचालन के अनुशंसा की गई है. इस दौरान नई ट्रेन कासगंज से बनारस एक्सप्रेसवे, कासगंज से बदायूं, सीतापुर, बरेली, बाराबंकी, मैलानी, बुढ़वल, पीलीभीत, अयोध्या और गोंडा मार्ग होते हुए बनारस तक हफ्ते में तीन दिन संचालन की बात की योजना बनाई गई है.
रेल नेटवर्क लाइन विस्तार
ट्रेन के संचालक को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर की तरफ से प्रस्ताव रेलवे बोर्ड अब भेज दिया गया है महाप्रबंधक परिचालन, गोरखपुर से प्रस्ताव भेजने का पत्र मंडल मुख्यालय इज्जत नगर 27 जून को भेज दिया गया है लिहाजा अभिषेक ट्रेन के चलने की उम्मीद और तीव्र की गई है रामलाल के दर्शन और काशी जाना अब आसान हो जाएगा क्योंकि रेलवे बोर्ड से अगर इस ट्रेन के चलने की हरी झंडी मिल गई तो क्षेत्र वासियों को रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या जाने के साथ-साथ ही भगवान शिव के दर्शन के लिए काफी जाना भी आसान महसूस होगा.
क्षेत्रवासी बड़ी लाइन बनने के बाद ही अयोध्या और बनारस के लिए ट्रेन संचालन की मांग कर रहे थे आज उनका अब धीरे-धीरे इंतजार खत्म हो जाएगा. इसी बीच प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सूचना, कनेक्टिविटी और निवेश के एकीकरण के साथ-साथ विकास किया जा रहा है रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार निवेश, प्रोत्साहक स्मार्ट, कॉरिडोर और आधुनिक के यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ राज्य के कनेक्टिविटी में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा रहा है. अब इन पहलो से आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी. पर्यावरणीय लाभ मिलेंगे और यात्रा और व्यापारी वर्ग को बेहतर सुविधा मिल पाएगी.