यूपी के बस्ती में 3 करोड़ रुपए से इन चार गावों में बनेगा सामुदायिक भवन, कर सकेंगे शादी-विवाह का आयोजन
Leading Hindi News Website
On
3 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा। जिले के चार गांवों में एकीकृत योजना के तहत सामुदायिक भवनों का निर्माण होना सुनिश्चित है। इन केंद्रों का लाभ आसपास के रहने वाले ग्रामीणों को मिलेगा। ग्रामीण यहां सामूहिक बैठकों के अलावा शादी-विवाह का भी आयोजन कर सकेंगे। सामुदायिक भवन में किसी समुदाय या पड़ोस के लोगों के स्वामित्व में बनाए जाने वाले ऐसे भवन जिनमें बैठक कक्ष, रसोईघर, कपड़े धोने की सुविधा और अन्य साझा सुविधाएं होगी।
यह भी पढ़ें: Bihar को Indian Railway का तोहफा, 256 किलोमीटर इस रूट की रेलवे लाइन की होगी डबलिंग, खर्च होंगे 4500 करोड़ से ज्यादा
हर मोहल्ले में ऐसे कार्यक्रमों के लिए सुविधायुक्त स्थान की जरूरत पड़ती है। जहां मोहल्ले के लोग शादी-विवाह समारोह कर सकें। अपने घर आने वाली बारात को ठहरा सकें। या फिर कुछ अन्य रचनात्मक कार्यक्रम कर सकें। शहर के लोगों को यही सहूलियतें प्रदान करने के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है।
On
Join Basti News WhatsApp
ताजा खबरें
यूपी के बस्ती में 3 करोड़ रुपए से इन चार गावों में बनेगा सामुदायिक भवन, कर सकेंगे शादी-विवाह का आयोजन