यूपी के इस रूट की वंदे भारत ट्रेन कैन्सल, यह वंदे भारत प्रयागराज नहीं सिर्फ लखनऊ तक करेगी यात्रा
यूपी में ट्रैक पर काम चलने की वजह से कई वंदे भारत ट्रेनों के schedule में बदलाब किया गया है
भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन का संचालन धीरे.धीरे बढ़ रहा है। वन्दे भारत ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी है। जो बुलेट की गति सी चलती है। इसका डिजाइन भी बुलेट जैसा है। ट्रेन यात्रियों के लिए जितना ज्यादा सुविधाजनक है उतनी ही ज्यादा देखने में खूबसूरत भी है। इसमें यात्रियों की छोटी से छोटी जरूरतों का ध्यान रखा गया है।
वंदे भारत 22 जनवरी तक निरस्त
सामने आया बड़ा अपडेट
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 एवं 03 जनवरी को चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-रामबाग-बनारस- वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। गोरखपुर से 03 जनवरी को चलने वाली गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 दिसंबर से 03 जनवरी तक चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-रामबाग- बनारस-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। गोरखपुर से 28 दिसंबर से 04 जनवरी तक चलने वाली गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 जनवरी को चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने लॉन्च के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है. यह देश की पहली इंजनलेस ट्रेन भी है, जो कि पूरी तरह से स्वदेशी है. इन ट्रेनों से लोग कम समय में तेज सुरक्षित व आरामदायक यात्रा कर सकते हैं. 160 किलो परहावर तक की स्पीड पर दौड़ने वाली इस ट्रेन में पैसेंजर्स की सुविधा के लिए हर सामान मौजूद है. अभी कुल 7 रूट पर वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है. 24 सितंबर को पीएम मोदी ने 9 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी. इन सभी ट्रेनों को अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा।