यूपी में सरकार इन लोगो को दे रही 5 रुपए किलो गेहूं, 6 रुपए किलो चावल

कल्पवास करने वाले को इच्छित फल प्राप्त होने के साथ जन्म जन्मांतर के बंधनों से मुक्ति भी मिलती है

यूपी में सरकार इन लोगो को दे रही 5 रुपए किलो गेहूं, 6 रुपए किलो चावल
prayaag raj (1)

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिला में इन दिनों में कुम्भ मेले का आरंभ भी हो चुका है एेसे में कल्पवास का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। कल्पवास पौष माह के 11वें दिन से प्रारंभ होकर माघ माह के 12वें दिन तक किया जाता है। एेसी मान्यता है कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ शुरू होने वाले एक मास के कल्पवास से एक कल्प जो ब्रह्मा के एक दिन के बराबर होता है जितना पुण्य मिलता है।

वन नेशन वन कार्ड की सुविधा 

इस पर्व के महत्व को समझने के लिए सबसे पहले समझें कि कल्पवास का अर्थ क्या होता है। इसका मतलब है एक माह तक संगम के तट पर रहते हुए वेदाध्ययन और ध्यान पूजा करना। महाकुम्भ में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की समस्या न आने पाए, इस लिहाज से मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किया गया है। सीएम योगी इस मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अपनी कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार महाकुम्भ को दिव्य, भव्य के साथ साथ नव्य रूप देने में लगे हैं। इसके लिए उन्होंने अफसरों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। खासकर श्रद्धालुओं के भोजन के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में आने वालों के लिए अन्न भंडार खोल दिया है। कल्पवास के लिए प्रयाग में संगम के तट पर डेरा डाल कर भक्त कुछ विशेष नियम धर्म के साथ महीना व्यतीत करते हैं। कुछ लोग मकर संक्रांति से भी कल्पवास आरंभ करते हैं। मान्यता के अनुसार कल्पवास मनुष्य के लिए आध्यात्मिक विकास का जरिया माना जाता है। संगम पर माघ के पूरे महीने निवास कर पुण्य फल प्राप्त करने की इस साधना को कल्पवास कहा जाता है। मेला क्षेत्र में दी जा रही इस विशेष सुविधा के अंतर्गत हर कल्पवासी को 3 किलो आटा, 2 किलो चावल और एक किलो चीनी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। जनवरी से फरवरी अंत तक राशन की यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही वन नेशन वन कार्ड की सुविधा भी प्राप्त होगी। 100 कुंतल सामान हर दुकान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी के ‘Unlucky Bhasakars’ कभी नहीं मिल रही थी नौकरी? 6 महीने में ही हो गये करोड़पति, पेट्रोल पंप के मालिक

कल्पवासियों को मिलेगा सस्ता राशन

कल्पवास करने वाले को इच्छित फल प्राप्त होने के साथ जन्म जन्मांतर के बंधनों से मुक्ति भी मिलती है। इस अवधि में साफ सुथरे श्वेत या पीले रंग के वस्त्र धारण करना उचित रहता है। शास्त्रों के अनुसार कल्पवास की न्यूनतम अवधि एक रात्रि हो सकती है वहीं तीन रात्रि, तीन महीना, छह महीना, छह वर्ष, 12 वर्ष या जीवनभर भी कल्पवास किया जा सकता है। महाकुम्भ में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की समस्या न आने पाए, इस लिहाज से मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किया गया है। साथ ही अन्न भंडार के पांच गोदाम भी तैयार किए गए हैं। इन गोदामों पर 6000 मीट्रिक टन आटा और 4000 मीट्रिक टन चावल और 2000 मीट्रिक टन चीनी भी रहेगी। राशन देने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने भोजन पकाने के लिए भी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इस काम के लिए सभी 25 सेक्टर्स में एजेंसियां निर्धारित की गई हैं। ये एजेंसियां कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को नया गैस कनेक्शन प्रदान कर रही हैं। इसके साथ ही उन्हें रिफिल करने का भी पूरा इंतजाम है। इसके अलावा जिन  कल्पवासियों के पास अपना खुद का खाली गैस सिलेंडर है, उन्हें भी यहां पर रीफिल करा सकते हैं। तीन विशेष प्रकार के सिलेंडर भरने की व्यवस्था महाकुम्भ में की गई है। इनमें 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो के सिलेंडर भरे जा सकेंगे। सीएम योगी के निर्देश पर अखाड़ों-संस्थाओं और कल्पवासियों को मात्र 5 रुपये में आटा और 6 रुपये में चावल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 उचित मूल्य की दुकानों पर राशन उपलब्ध कराया गया है। कल्पवासियों के लिए एक लाख 20 हजार सफेद राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। इस बार कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को राशन के लिहाज से बेहद कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। अखाड़ों और संस्थाओं को 800 परमिट की व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें: यूपी में यंहा चौड़ी होगी यह रोड, कई जिलों को मिलेगा फायदा, होगा ये रूट

On

ताजा खबरें

यूपी के इस रूट पर 6 लेन का होगा हाईवे, पूर्वांचल Expressway जैसी मिलेंगी सुविधा
गोरखपुर लखनऊ लिंक Expressway की हालत उद्घाटन से पहले खराब! एक लेन बंद
UP OTS Yojana से सरकार को मिला करोड़ों का राजस्व, पहला चरण हुआ सफल, जानें कैसे उठाएं इस योजना का लाभ
Maha Kumbh 2025 में यूं दिखेगी भव्यता और दिव्यता, सेल्फी प्वाइंट पर होगा सबका फोकस
यूपी में एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर शुरू, 30 गांवों से गुजरेगा रूट, किसानों को मिलेगा करोड़ों का मुआवजा
यूपी में यंहा चौड़ी होगी यह रोड, कई जिलों को मिलेगा फायदा, होगा ये रूट
Aaj Ka Rashifal 4 January 2025: कन्या, वृश्चिक, कर्क, कुंभ, तुला, मकर, मिथुन, मेष, वृषभ,मीन, सिंह,धनु का आज का राशिफल
Post Office Schemes: महज 5000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करके जुटाए 8 लाख रुपए साथ में मिलेगा लोन
यूपी में संविदाकर्मियों के लिए बड़ी खबर! जल्द नई पॉलिसी लाएगी योगी सरकार
180 की रफ्तार से दौड़ी स्लीपर वंदे भारत, घुमावदार ट्रैक पर हुआ परीक्षण