यूपी के बस्ती में 93 करोड़ रुपए से बनेंगी यह सड़के, डीएम ने भेजा पत्र

कृषि विपण योजना के तहत जिले की 168 सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा

यूपी के बस्ती में 93 करोड़ रुपए से बनेंगी यह सड़के, डीएम ने भेजा पत्र
basti (6) (1)

नये साल के आगमन पर 2025 को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य सरकार का खास फोकस हाईवे से लेकर शहर की सड़कों को बेहतर और आकर्षक बनाने पर है। ताकि देश.विदेश से आने वाले अनुभव सुखद और स्मरणीय हो। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बस्ती से जुड़े गांवो की प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण करने में लगे हैंं। कृषि व्यापार व किसानों से जुड़ी जिले की 168 सड़कों के पुनरुद्धार के लिए पीडब्ल्यूडी ने 93 करोड़ 76 लाख रुपये की कार्ययोजना मुख्यालय के जरिए शासन को भेजा है। 

चमचमाएंगी प्रमुख गांव की सड़कें

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व शासन की मंशा को संज्ञान में लेकर डीएम रवीश कुमार ने पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजकर इनको सुधारने के लिए कहा है। जिलाधिकारी का मंशा है कि बस्ती आने वाले मुसाफिरो को सड़कें सिर्फ चौड़ी और सुविधाजनक ही न मिलें, बल्कि हर पहलू से आकर्षक भी दिखें। जिस पर मुहर लगते ही ग्रामीण क्षेत्र की इन सड़कों का कायाकल्प होने का कार्य शुरू हो जाएगा और किसानों को अपने ब्लॉक, तहसील व जिला मुख्यालय स्थित मंडियों तक अपनी उपज पहुंचाना आसान हो जाएगा। इससे जहां वह अपनी आय बढ़ाकर आर्थक उन्नति कर सकेंगे, वहीं इन मार्गों से जुड़े सैकड़ों गांवों के राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा। निर्माण के दौरान सड़कों पर नए मल्टीलिंग्वल साइनेज बोर्ड भी लगाए जाएंगे। नतीजतन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक व प्रांतीय खंड के अभियंताओं की टीम ने 112.29 किलोमीटर लंबाई में जुड़ी कुल 168 सड़कों को चिन्हित किया और उन पर 93.76 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान लगाकर कार्ययोजना मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया है। इस कार्ययोजना पर शासन की स्वीकृति मिलते ही इन सड़कों को चमकाने का कार्य शुरू हो जाएगा। ताकि अलग-अलग भाषाओं के लोग आसानी से रास्ता समझ सकें। इसके अलावा सड़कों के किनारे हरियाली और आकर्षक पेंटिंग्स भी होंगी। साथ ही टोल प्लाजा के पास तमाम आधुनिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा ताकि सफर और हमसफर को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। 

यह भी पढ़ें: बस्ती में कंपनीबाग से बड़ेवन तक चौड़ीकरण की समस्या को लेकर डीएम ने दिये निर्देश

बारिश के बाद बदहाल हुई सड़कें

कृषि विपण योजना के तहत जिले की 168 सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही इन सड़कों की मिसिंग लिंक व छूटी कड़ियों को पूरा किया जाएगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ सड़कें बुरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं, जिनसे किसान अपनी उपज को मंडियों तक पहुंचाते हैं। सड़क पर गड्ढों के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है।  साल पहले बनी सड़क खराब हो गई। इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। जबकि इसे किसानों की सुविधा के लिए बनाया गया था लेकिन अन्य सड़कें खराब होने से इसका अधिक उपयोग हो रहा है। इस कारण एक ही साल में घटिया निर्माण सामने आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा निर्माण के दौरान जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। सड़क की मरम्मत जल्द की जाना चाहिए। सालों से बदहाली झेल रहे ग्रामीण कई बार सड़कों की मांग कर चुके हैं। आश्वासन मिलते हैं। मांगे पूरी नहीं हो रही हैं। जनप्रतिनिधि विभागीय अफसर सभी को मामले से अवगत कराया है। पीडब्ल्यूडी की भेजी कार्ययोजना के अनुसार हरैया क्षेत्र में चकोही बड़का पुरवा से चकोही पश्चिम पुरवा के बीच की छूटी कड़ी, श्रीराम जानकी जमुनीजोत से भीमलजोत तिवारी के बीच की छूटी कड़ी, सदर विधानसभा क्षेत्र में ब्यौतहरा संपर्क मार्ग का अवशेष भाग, रेलवे रोड से चाईबारी मिसिंग लिंक मार्ग, रुधौली में सेमरा संपर्क मार्ग का अवशेष भाग, परसा लाल शाही से परसा पलाने मार्ग का निर्माण कार्य, महादेवा विधानसभा में देवरिया पिच मार्ग से मदनपुरा मार्ग के बीच की छूटी कड़ी व भरोहियाजोत मार्ग से बेलराई काली मंदिर तक मार्ग और कप्तानगंज विधानसभा में केसरई संपर्क मार्ग व मझौवा दूधनाथ मार्ग की छूटी कड़ी समेत 168 सड़कें शामिल हैं। इस निर्देश को गंभीरता से लेकर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता इं. बीएल सिंह ने अधिशासी अभियंताओं को कृषि विपणन योजना के तहत ऐसी सभी सड़कों का सर्वे कर इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया था, जिनसे किसानों की उपज मंडियों तक पहुंचती है।

On

ताजा खबरें

यूपी के इस रूट पर 6 लेन का होगा हाईवे, पूर्वांचल Expressway जैसी मिलेंगी सुविधा
गोरखपुर लखनऊ लिंक Expressway की हालत उद्घाटन से पहले खराब! एक लेन बंद
UP OTS Yojana से सरकार को मिला करोड़ों का राजस्व, पहला चरण हुआ सफल, जानें कैसे उठाएं इस योजना का लाभ
Maha Kumbh 2025 में यूं दिखेगी भव्यता और दिव्यता, सेल्फी प्वाइंट पर होगा सबका फोकस
यूपी में एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर शुरू, 30 गांवों से गुजरेगा रूट, किसानों को मिलेगा करोड़ों का मुआवजा
यूपी में यंहा चौड़ी होगी यह रोड, कई जिलों को मिलेगा फायदा, होगा ये रूट
Aaj Ka Rashifal 4 January 2025: कन्या, वृश्चिक, कर्क, कुंभ, तुला, मकर, मिथुन, मेष, वृषभ,मीन, सिंह,धनु का आज का राशिफल
Post Office Schemes: महज 5000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करके जुटाए 8 लाख रुपए साथ में मिलेगा लोन
यूपी में संविदाकर्मियों के लिए बड़ी खबर! जल्द नई पॉलिसी लाएगी योगी सरकार
180 की रफ्तार से दौड़ी स्लीपर वंदे भारत, घुमावदार ट्रैक पर हुआ परीक्षण