यूपी के बस्ती में 93 करोड़ रुपए से बनेंगी यह सड़के, डीएम ने भेजा पत्र
कृषि विपण योजना के तहत जिले की 168 सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा
नये साल के आगमन पर 2025 को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य सरकार का खास फोकस हाईवे से लेकर शहर की सड़कों को बेहतर और आकर्षक बनाने पर है। ताकि देश.विदेश से आने वाले अनुभव सुखद और स्मरणीय हो। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बस्ती से जुड़े गांवो की प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण करने में लगे हैंं। कृषि व्यापार व किसानों से जुड़ी जिले की 168 सड़कों के पुनरुद्धार के लिए पीडब्ल्यूडी ने 93 करोड़ 76 लाख रुपये की कार्ययोजना मुख्यालय के जरिए शासन को भेजा है।
चमचमाएंगी प्रमुख गांव की सड़कें
बारिश के बाद बदहाल हुई सड़कें
कृषि विपण योजना के तहत जिले की 168 सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही इन सड़कों की मिसिंग लिंक व छूटी कड़ियों को पूरा किया जाएगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ सड़कें बुरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं, जिनसे किसान अपनी उपज को मंडियों तक पहुंचाते हैं। सड़क पर गड्ढों के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। साल पहले बनी सड़क खराब हो गई। इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। जबकि इसे किसानों की सुविधा के लिए बनाया गया था लेकिन अन्य सड़कें खराब होने से इसका अधिक उपयोग हो रहा है। इस कारण एक ही साल में घटिया निर्माण सामने आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा निर्माण के दौरान जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। सड़क की मरम्मत जल्द की जाना चाहिए। सालों से बदहाली झेल रहे ग्रामीण कई बार सड़कों की मांग कर चुके हैं। आश्वासन मिलते हैं। मांगे पूरी नहीं हो रही हैं। जनप्रतिनिधि विभागीय अफसर सभी को मामले से अवगत कराया है। पीडब्ल्यूडी की भेजी कार्ययोजना के अनुसार हरैया क्षेत्र में चकोही बड़का पुरवा से चकोही पश्चिम पुरवा के बीच की छूटी कड़ी, श्रीराम जानकी जमुनीजोत से भीमलजोत तिवारी के बीच की छूटी कड़ी, सदर विधानसभा क्षेत्र में ब्यौतहरा संपर्क मार्ग का अवशेष भाग, रेलवे रोड से चाईबारी मिसिंग लिंक मार्ग, रुधौली में सेमरा संपर्क मार्ग का अवशेष भाग, परसा लाल शाही से परसा पलाने मार्ग का निर्माण कार्य, महादेवा विधानसभा में देवरिया पिच मार्ग से मदनपुरा मार्ग के बीच की छूटी कड़ी व भरोहियाजोत मार्ग से बेलराई काली मंदिर तक मार्ग और कप्तानगंज विधानसभा में केसरई संपर्क मार्ग व मझौवा दूधनाथ मार्ग की छूटी कड़ी समेत 168 सड़कें शामिल हैं। इस निर्देश को गंभीरता से लेकर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता इं. बीएल सिंह ने अधिशासी अभियंताओं को कृषि विपणन योजना के तहत ऐसी सभी सड़कों का सर्वे कर इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया था, जिनसे किसानों की उपज मंडियों तक पहुंचती है।