बस्ती में कंपनीबाग से बड़ेवन तक चौड़ीकरण की समस्या को लेकर डीएम ने दिये निर्देश

शहर के कलक्ट्रेट से होकर डीएम आवास को जोड़ते हुए गई सिंगल की सड़क के कारण लोगों को आने. जाने में समस्या झेलनी पड़ती है

बस्ती में कंपनीबाग से बड़ेवन तक चौड़ीकरण की समस्या को लेकर डीएम ने दिये निर्देश
basti (1)

यूपी के बस्ती जिले मे जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व वाणिज्य बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न उद्यमियों व व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी समस्या रखी गयी। डीएम ने पत्राचार करके आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।  

डीएम ने की विकास कार्यो की समीक्षा

शहर के कलक्ट्रेट से होकर डीएम आवास को जोड़ते हुए गई सिंगल की सड़क के कारण लोगों को आने. जाने में समस्या झेलनी पड़ती है। अक्सर जाम की समस्या हो रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए डीएम ने परेशान हो रहे लोगी की बात सुनी। कंपनीबाग से बड़ेवन सड़क चौडीकरण से व्यापारियों की समस्या सीने का बोझ बना हुआ है। शहरियों के अलावा बाहर से आने वाले व्यावसायिक वाहन, परिवहन डिपो की बसों और निजी वाहनों का भारी दबाव है। सुबह दस बजते ही यह सड़क बढ़े हुए आवागमन का भार नहीं झेल पाती है।, रोडवेज से जिला अस्पताल तक नाले के जलभराव तथा जल निकासी की समस्या, शहर में जाम की समस्या, बडेवन तथा महाराजगंज कस्बे मे सर्विसलेन की समस्या, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबधित विभागों को निर्देशित करते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेश के कम में ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठान जहाँ 10 से अधिक कर्मी कार्यरत है तथा महिला कर्मी भी सम्मिलित है, वहाँ पर लैगिंक उत्पीडन रोकने हेतु कमेटी बनाने के निर्देश दिये गये। प्रमुख सचिव, राज्य कर महोदय द्वारा जारी निर्देश के कम में उपायुक्त राज्य कर द्वारा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पक्की बिल जारी करने के कम में निर्गत स्टीकर स्लोगन ष्अपने खरीद का पक्का बिल लें, यह आपका अधिकार है। इससे कीमत पर कोई असर नही पड़ता है। लगाने की अपेक्षा की गयी साथ ही जी०एस०टी० अधिनियम में धारा-128 (ए) के तहत नए संशोधन में वर्ष 2017-18,18-19 व 19-20 के धारा-73 के अतंर्गत पारी आदेशों में सृजित मॉग में मूल कर को जमा करने पर ब्याज व अर्थदण्ड माफ किये जाने के संबध में अवगत कराया गया। उक्त के अतंर्गत यदि व्यापारी सृजित मांग के मूलधन को 31 मार्च 2025 तक -03 के माध्यम से जमा किया जाता है तो उक्त सुविधा का लाभ देय होगा। 

शहर में फोरलेन पर दौड़ेगी विकास की गाड़ी

शहर में जाम की समस्या दूर करने तथा लोगों को आवागमन को आसान बनाने के लिए प्रशासन ने पहल की है। महानगरों की भांति सरपट आवागमन का दृश्य यहां भी दिखेगा। इससे शहरी यातायात का बोझ आसानी से संभाला जा सकेगा। आम राहगीरों से लेकर व्यावसायिक आवागमन सब सुलभ होगा। शासन ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को लेकर हलचल तेज हो गई है। पहली बार शहर में हाईवे के आकार की सड़क बनने जा रही है। इससे शहर से हाईवे पकड़ने में या हाईवे से शहर आने में समय की बचत होगी तो वहीं जाम की उलझन समाप्त हो जाएगी। कटरा, सुभाष तिराहा से कंपनीबाग और बड़ेवन तक जाम लग रहा है। इसमें फंसे राहगीर घंटों उलझन में रहते हैं। शहर के प्रवेश मार्ग का चौड़ीकरण व्यावसायिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यहां आने वाले बाहर के बड़े व्यापारी सकरी सड़कों को देखकर मुंह मोड़ लेते हैं। अब उन्हें महानगरों जैसा दृश्य दिखेगा तो काफी आकर्षित होंगे। पहली बार अपने शहर का मुख्य प्रवेश मार्ग फोरलेन में तब्दील होने जा रहा है। इससे हम लोगों का आवागमन काफी सुलभ हो जाएगा। अस्पताल, बाजार, कचहरी, रोडवेज हाईवे हर जगह पहुंचना आसान हो जाएगा। बड़ेवन से कंपनीबाग की सड़क फोरलेन हो जाने से शहर की सूरत बदल जाएगी। यह शहर मंडल मुख्यालय स्तर का दिखने लगेगा। आवागमन सुलभ होगा। जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। शहर की सड़क चौड़ी होने से व्यवसायिक क्षेत्र का विकास होगा। अभी दिन में शहरी आवागमन के कारण व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहता हैए जिससे काफी नुकसान होता है। चौड़ी सड़क होने से व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही हर समय हो सकेगी। बडेवन मार्ग को फोरलेन में तब्दील कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर ईएफसी जांच पूरी हो चुकी है। शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।

On

ताजा खबरें

यूपी के इस रिंग रोड के किनारे बसेगी इंटीग्रेटेड टाउनशिप, भूमि अधिग्रहण की तैयारी
यूपी में बनेंगे 3 नये Expressway, बाराबंकी से लखनऊ समेत इन रूटों पर बनेगा Expressway
अयोध्या से इस रूट का हाईवे होगा चौड़ा, गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस जिले में 24 मीटर चौड़ा हुआ लिंक रोड, काम अंतिम चरण में जाम से मिलेगी मुक्ति
यूपी में शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों की बल्ले-बल्ले, सैलरी में होगी 7 से 13 हजार तक की वृद्धि! योगी सरकार का प्लान तैयार
यूपी के इस जिले को इंटरनेशनल स्टेडियम और स्पोर्ट्स सेंटर की सौगात
Aaj Ka Rashifal 6 January 2025: कुंभ, तुला, कन्या, वृश्चिक, कर्क, वृषभ,मकर, मिथुन, मेष, धनु, मीन, सिंह का आज का राशिफल
गोरखपुर से लखनऊ के लिए इस महीने शुरू होगा लिंक Expressway, साढ़े तीन घंटे में पहुचेंगे लखनऊ
यूपी में PM Awas Yojana के नियमों में बड़ा बदलाव, अब ये लोग भी घर के पात्र,10 जनवरी से सर्वे
यूपी में युवाओं के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा