यूपी में युवाओं के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है। उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। जल्द ही यूपी के उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका आ रहा है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।
नए वर्ष पर युवाओं नौकरियों में भर्तियों का पिटारा खुलेगा
आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को जरुरी छूट दी जाएगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को गुरुवार को पूर्णकालिक अध्यक्ष व दो सदस्य मिलने के बाद अब भर्तियों में तेजी आएगी। लेखपाल के पदों पर भर्ती सहित विभिन्न विभागों की भर्ती में तेजी आएगी। अभी तक कार्यवाहक अध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, परीक्षा नियंत्रक और दो सदस्यों के भरोसे आयोग चल रहा था। परीक्षा कार्य कराने के लिए एजेंसी के चयन सहित विभिन्न कार्यों में तेजी आएगी। जल्द विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फार्म निकाले जाएंगे। नए वर्ष पर युवाओं को योगी सरकार की ओर से सरकारी नौकरियों में भर्तियों का पिटारा खुलेगा। इनके साथ ही अवकाश प्राप्त आइजी सुभाष सिंह बघेल व कौशांबी के सुरेश चन्द्र को सदस्य बनाया गया है।
कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने गुरुवार को इनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष का पद पांच जुलाई को प्रवीर कुमार के त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हो गया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए त्याग पत्र दिया था। योगी सरकार ने आइपीएस अधिकारी एसएन साबत पर भरोसा जताते हुए उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी सौंप दी है। वहीं, अवकाश प्राप्त आइपीएस सुभाष सिंह बघेल आइजी झांसी के पद से रिटायर हुए हैं। उन्हें आयोग का सदस्य बनाया गया है। सुरेश चन्द्र भी सदस्य बनाए गए हैं। इन सभी का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति होने से अब भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी।
पहले से इन पदों पर चल रही प्रक्रिया
हर किसी का सपना सरकारी नौकरी पाने का होता है। अगर आप भी 10वीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। देशभर के कई विभागों, संस्थानों, संस्थाओं की ओर से हजारों पदों पर नौकरी निकाली गई हैं। ऐसे में आप योग्यता के अनुसार कुछ भर्तियों की जानकारी चेक कर सकते हैं और तय तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार ने डीजी सीबीसीआइडी पद से 31 दिसंबर को अवकाश प्राप्त करने वाले 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी सत्य नारायण साबत को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बना दिया है। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई है। यह पद प्रवीर कुमार के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के कारण पिछले वर्ष पांच जुलाई से रिक्त चल रहा था। सदस्यों के कुल संख्या आठ हैं। दो नए सदस्यों की भर्ती के बाद अब सदस्यों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। फिलहाल सदस्यों के चार पद खाली हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इन पदों को भी भरा जाएगा। करीब छह महीने से खाली चल रहे अध्यक्ष के पद के कारण बड़ी भर्तियों को लेकर नीतिगत निर्णय लेने में आ रही कठिनाई दूर होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने लेखा परीक्षक व दंत स्वास्थ्य विज्ञानी (डेंटल हाईजिनिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए पांच जनवरी को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। डेंटल हाईजिनिस्ट के 288 पदों पर भर्ती होगी। वहीं लेखा परीक्षक के 529 पद और सहायक लेखाकार के एक पद पर भर्ती होगी।