यूपी के इन जिलों में भूकंप के झटके, 3 से 4 सेकंड तक कांपी धरती

धरती कांपने से घरों, दूकानों में रखा सामान हिलने लगा। वहीं लोग अपने घरों, दूकानों से बाहर निकल गए

यूपी के इन जिलों में भूकंप के झटके, 3 से 4 सेकंड तक कांपी धरती
erth quick (1)

उत्तरप्रदेश प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार को जैसे ही धरती कांपी लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। 

आवाज के साथ धरती हिलने से हड़कंप

यूपी के सोनभद्र जिले में लंबे समय के बाद एक बार फिर से लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। सोमवार 5.27 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। जिसकी तीव्रता 3.8 रिक्टर मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी इसकी पुष्टि की। भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। यह झटका सोनभद्र जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में महसूस किया गया। अचानक आए भूकंप के बाद झटके लगते ही लोग घरों से बाहर आ गए। मुख्य रूप से सोनभद्र में महसूस किए गए झटके के बाद दहशत की स्थिति देखी गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 थी। ये झटके सोनभद्र के शक्तिनगर, बीना और अनपरा क्षेत्र में आए। लोगों की मानें तो लगभग तीन से चार सेकेंड तक धरती हिलती रही।

यह भी पढ़ें: बस्ती को मिले नये एसपी, IPSअभिनंदन होंगे पुलिस अधीक्षक

फिलहाल इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। भूकंप के झटके को लेकर सोनभद्र के लोगों ने बताया कि जैसे ही झटके महसूस किए, वे अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। अचानक उन्होंने कम्पन महसूस किया। जमीन के नीचे 1 से 2 बार ब्राइब्रेशन हुआ। जिसके कारण लोग डर गए और अपनी दुकानों.घरों को छोड़कर बाहर आकर खड़े हो गए। उन्हें डर था कि कहीं उनकी दुकान या घर गिर न जाए। कुछ सेकेंड महसूस करने के बाद वापस स्थिति सामान्य हो गई। भूकंप के बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी पुष्टि कर रही है। उधर, खड़िया, कृष्णशिला, बीना प्रबंधन ने खदान में शाम के समय कोई ब्लास्टिंग नहीं होने का दावा किया। लोग एक दूसरे से भूकंप आने के जानकारी लेते देखे गए। विभाग कुछ भी बताने से इंकार करता रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। बताया जा रहा है कि इसका सेंटर पॉइंट धरती में 10 किलोमीटर अंदर था।

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली चोरी में यह जिले टॉप पर, देंखे लिस्ट

काफी देर तक महसूस हुए झटके

भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और लाइट, पंखे भी हिलने लगे, वहीं यूपी के कई जिलों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं, बहराइच और श्रावस्ती में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोनभद्र के शक्तिनगर, बीना और अनपरा क्षेत्र में सोमवार की शाम 5.27 बजे अचानक धरती हिलने लगी। एक बार तो लोगों को लगा कि खदान क्षेत्र में ब्लास्टिंग की वजह से झटके लग रहे हैं। लेकिन जब जानकारी हुई कि खदान क्षेत्र में कोई ब्लास्टिंग नहीं हुई तो सहम गए। झटके महसूस होते ही कई लोग तो अपने-अपने घरों के बाहर आ गए। यह झटका शहरी क्षेत्र के साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों में महसूस किया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी में सर्किल रेट को लेकर बड़ी खबर, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

धरती कांपने से घरों, दूकानों में रखा सामान हिलने लगा। वहीं लोग अपने घरों, दूकानों से बाहर निकल गए। पिछले साल भूगर्भीय हलचल पर जांच करने आए भू वैज्ञानिकों ने बताया था कि बारिश का पानी जब दरारों से होकर जमीन के नीचे जाता है तो उससे तैयार ऊर्जा बाहर निकलती है। वही भूकंप के झटके महसूस करवाती है। बीते चार सालों में बारिश के बाद कई बार ऐसे झटके महसूस किए गये हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में अयोध्या से इस रूट के हाईवे को 6 लेन की मंज़ूरी

 

यह भी पढ़ें: यूपी से हरिद्वार तक बनेगी नई सड़क, 16 हजार से अधिक कटे पेड़, सरकार ने बनाया प्लान

On

ताजा खबरें

यूपी में सरकारी बस से फ्री में करे सफर, करना होगा सिर्फ यह काम
यूपी में सर्किल रेट को लेकर बड़ी खबर, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
यूपी से हरिद्वार तक बनेगी नई सड़क, 16 हजार से अधिक कटे पेड़, सरकार ने बनाया प्लान
यूपी के इस जिले में होगा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क, होंगे 29 स्टेशन, देंखे पूरी जानकारी
बस्ती को मिले नये एसपी, IPSअभिनंदन होंगे पुलिस अधीक्षक
Aaj Ka Rashifal 8 January 2025: वृश्चिक, कुंभ, तुला, कन्या, मिथुन, कर्क, वृषभ,मकर, सिंह,मेष, धनु, मीन का आज का राशिफल
यूपी में इस जगह 69 करोड़ रुपए से रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू
BHU में नौकरी करने का बढ़िया मौका, मिलेगा 60 हजार से ज्यादा वेतन
यूपी में किसानों ने रिंग रोड की एक लेन बंद कर किया धरना-प्रदर्शन, बोले मुआवजा नहीं चाहिए जमीन
यूपी में अयोध्या से इस रूट के हाईवे को 6 लेन की मंज़ूरी