यूपी के इन जिलों में भूकंप के झटके, 3 से 4 सेकंड तक कांपी धरती
धरती कांपने से घरों, दूकानों में रखा सामान हिलने लगा। वहीं लोग अपने घरों, दूकानों से बाहर निकल गए
उत्तरप्रदेश प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार को जैसे ही धरती कांपी लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई।
आवाज के साथ धरती हिलने से हड़कंप
फिलहाल इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। भूकंप के झटके को लेकर सोनभद्र के लोगों ने बताया कि जैसे ही झटके महसूस किए, वे अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। अचानक उन्होंने कम्पन महसूस किया। जमीन के नीचे 1 से 2 बार ब्राइब्रेशन हुआ। जिसके कारण लोग डर गए और अपनी दुकानों.घरों को छोड़कर बाहर आकर खड़े हो गए। उन्हें डर था कि कहीं उनकी दुकान या घर गिर न जाए। कुछ सेकेंड महसूस करने के बाद वापस स्थिति सामान्य हो गई। भूकंप के बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी पुष्टि कर रही है। उधर, खड़िया, कृष्णशिला, बीना प्रबंधन ने खदान में शाम के समय कोई ब्लास्टिंग नहीं होने का दावा किया। लोग एक दूसरे से भूकंप आने के जानकारी लेते देखे गए। विभाग कुछ भी बताने से इंकार करता रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। बताया जा रहा है कि इसका सेंटर पॉइंट धरती में 10 किलोमीटर अंदर था।
काफी देर तक महसूस हुए झटके
भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और लाइट, पंखे भी हिलने लगे, वहीं यूपी के कई जिलों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं, बहराइच और श्रावस्ती में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोनभद्र के शक्तिनगर, बीना और अनपरा क्षेत्र में सोमवार की शाम 5.27 बजे अचानक धरती हिलने लगी। एक बार तो लोगों को लगा कि खदान क्षेत्र में ब्लास्टिंग की वजह से झटके लग रहे हैं। लेकिन जब जानकारी हुई कि खदान क्षेत्र में कोई ब्लास्टिंग नहीं हुई तो सहम गए। झटके महसूस होते ही कई लोग तो अपने-अपने घरों के बाहर आ गए। यह झटका शहरी क्षेत्र के साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों में महसूस किया गया।
धरती कांपने से घरों, दूकानों में रखा सामान हिलने लगा। वहीं लोग अपने घरों, दूकानों से बाहर निकल गए। पिछले साल भूगर्भीय हलचल पर जांच करने आए भू वैज्ञानिकों ने बताया था कि बारिश का पानी जब दरारों से होकर जमीन के नीचे जाता है तो उससे तैयार ऊर्जा बाहर निकलती है। वही भूकंप के झटके महसूस करवाती है। बीते चार सालों में बारिश के बाद कई बार ऐसे झटके महसूस किए गये हैं।