यूपी में अयोध्या से इस रूट के हाईवे को 6 लेन की मंज़ूरी
सुल्तानपुर से अयोध्या तक सिक्स लेन करीब पांच फीट ऊंचा निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। एयरपोर्ट के निर्माण के बाद वायु मार्ग से अयोध्या पूरे देश से जुड़ गया है। रेलयत्रियों की सुविधा के लिए अयोध्या में अर्न्तराष्टीय स्तर के रेलवे स्टेशन का निर्माण हो चुका है।
सुल्तानपुर और अयोध्या के बीच का सफर होगा और आसान
सुल्तानपुर से अयोध्या तक सिक्स लेन करीब पांच फीट ऊंचा निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। 6 लेन की इस सड़क के बनने से अयोध्या से सुल्तानपुर के बीच आवागमन में यात्रियों की सुविधाओं में विकास होगा। नई बनने वाली सड़क वर्तमान सड़क के समानान्तर बनाई जाएगी। पूर्व सांसद के प्रयासों से अयोध्या से प्रतापगढ़ तक 6.लेन हाईवे की स्वीकृत प्राप्त हो गई है। नए 6.लेन हाईवे की स्वीकृत मिलने के बाद पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने संत-महंतों तथा अयोध्यावासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी का आभार व्यक्त किया है। पूर्व सांसद ने बताया कि अयोध्या प्रयागराज तथा बनारस धार्मिक तथा अध्यात्मिक महत्व के क्षेत्र है।देश.विदेश से आने वाले श्रद्धालु तीनों स्थलों में दर्शन पूजन करना चाहते हैं। नए 6.लेन हाईवे के निर्माण हो जाने से अयोध्या.प्रयागराज के मध्य आवागमन आसान होगा। जिससे श्रद्धालु आसानी से अयोध्या से प्रयागराज जा सकेंगे। सामान्य सड़क से सुल्तानपुर-अयोध्या सिक्स लेन करीब पांच फीट ऊंचा बनाया जाएगा। जिले में सर्वे का काम तकरीबन पूरा हो गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्ययोजना तैयार होगी। एनएच के अधिशाषी अभियंता विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए सर्विस रोड बनेगी। सर्विस रोड टोल प्लाजा के पास ही मुख्य मार्ग में मिलेगा, ताकि बड़े वाहन बीच से हाईवे पर प्रवेश न कर सकें। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। एयरपोर्ट के निर्माण के बाद वायु मार्ग से अयोध्या पूरे देश से जुड़ गया है। रेलयत्रियों की सुविधा के लिए अयोध्या में अर्न्तराष्टीय स्तर के रेलवे स्टेशन का निर्माण हो चुका है। आसपास के स्टेशन का भी समुचित विकास कराया जा रहा है। नवीन 6 लेन की सड़क निर्माण से दर्शनार्थी सुविधा पूर्वक सड़क मार्ग द्वारा अयोध्या से प्रयागराज की यात्रा कर सकेंगे।
यूपी को मिलने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे
लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के प्रस्तावित मानचित्र को केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद सर्वे कराया जा रहा है। केंद्र से नामित कंपनी ने जिले में काम करीब पूरा कर लिया है। इसके बाद अयोध्या जिले के हाईवे पर पड़ने वाले गांवों की भूमि का सर्वे होगा। सर्वे को देखते हुए ग्रामीणों ने इस पर निगाह गड़ा दी है। सुल्तानपुर से अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दोनों जिलों के बीच अब एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। एक्सप्रेसवे बनने से बीच में पड़ने वाले जिलों प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के लोगों को भी फायदा होगा।
प्रतापगढ़ के गोंड़े गांव से अयोध्या के परिक्रमा स्थल भरत कुंड के पास तक किलोमीटर तक इस सड़क का निर्माण होगा। परियोजना पर करीब 5 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। एक्सप्रेसवे की चौड़ाई मीटर निर्धारित की गई है। दो फेज में तीन साल के भीतर इसका निर्माण पूरा करना प्रस्तावित है। प्रतापगढ़-अयोध्या सिक्स लेन के पहले खंड में सुल्तानपुर से अयोध्या तक करीब 53 किमी मार्ग सामान्य से करीब पांच फीट ऊंचा बनाया जाएगा। हालांकि चार लेन का हाईवे बनाने के साथ एनएच दो लेन की सर्विस रोड साथ-साथ बनाएगी। सर्विस रोड के जरिए ही ग्रामीणों को हाईवे का लाभ मिल सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक सर्विस रोड मुख्य मार्ग से कुछ नीचा होगा। नाला, नदी, बड़े हाईवे व रेलवे क्रॉसिंग पर सर्विस रोड भी बीच-बीच में ऊंचा होगा। इसे देखते हुए सिक्स लेन का निर्माण कराया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग पहले प्रयागराज.अयोध्या हाइवे को फोरलेन बनाना चाहता था पर इसमें बाधा आ रही थी। दरअसल इसमें छोटे और ग्रामीण इलाके के वाहनों की आवाजाही से दिक्कत पैदा हो रही थी। इसे देखते हुए विभाग ने हाइवे के बाएं तरफ से नए सिरे से भूमि अधिग्रहण कर एक्सप्रेसवे निर्माण कराने की योजना बनाई है।