यूपी के इन 10 गाँव में होगा भूमि अधिग्रहण, पुल तक बनेगी सड़क
-(1).png)
यूपी में यमुना नदी पर बने पुल से सहारनपुर को कनेक्ट करने के लिए नुक्कड़ तहसील के लगभग लगभग 10 गांव के 836 किसानों से करीब करीब 25 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किए जाने की तैयारी की जा रही है भूमि अधिग्रहण में कुछ आपत्तियों की वजह से प्रक्रिया में काफी देरी हो चुकी है. जिसके वजह से निस्तारण के बाद कार्य प्रारंभ होगा.
10 किसानों से ली जाएगी निर्माण कार्य के लिए जमीन
उत्तर प्रदेश के हरियाणा के संथाली नगली घाट पर यमुना नदी पर निर्माण किया गया पुल से सहारनपुर को कनेक्ट करने वाले संपर्क मार्ग के लिए 10 गांव के 836 गांव से लगभग लगभग 25 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करवाया जाएगा. नुक्कड़ तहसील के गांव नसरूल्लागढ़ के निकट यमुना नदी पर निर्माण किया गया पुल से सहारनपुर को कनेक्ट करने वाले संपर्क मार्ग के लिए जमीन की अधिग्रहण की जाने वाली कुछ जमीन के लिए धारा 80 और 1300 फसली बंदोबस्त के अंतर्गत पूरा प्रावधान नहीं होने पर मंडला आयुक्त ने आपत्ति के साथ-साथ फाइल लौटा दिया है.
आपत्ती निस्तारण के बाद अधिग्रहण प्रावधान प्रारंभ हो जाएगा. राज्य सरकार ने हरियाणा के संथाली नगली घाट पर निर्माण किया गया पुल से सहारनपुर को कनेक्ट करने के लिए 118 करोड रुपए की धनराशि आवंटित की जा चुकी है पुल से सहारनपुर को कनेक्ट करने के लिए 12.600 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किए जाने की भूमिका तैयार की जा रही है.
विभागीय स्तर पर जानिए कार्यप्रणाली
इस योजना के अंतर्गत सर्वे की प्रक्रिया पूरी करके 10 गांव के 836 किसानों की 24.70 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाने वाली जमीन के सभी जरूरी कागजात संबंधी प्रावधान पूरा कर फाइल तहसीलदार कार्यालय से डीएम को भेजी गई थी जिसमें जिलाधिकारी ने इसे अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर अप्रूवल के लिए मंडला आयुक्त कार्यालय को भेज दिया गया था कुछ जमीनों को लेकर धारा 80 और 1300 फसली बंदोबस्त के माध्यम प्रक्रिया पूरी नहीं होने से मंडला आयुक्त ने फाइल जिलाधिकारी कार्यालय भेज दिया है.
यहां से इस फाइल को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए तहसील कार्यालय जल्द से जल्द भेज दिया जाएगा इस प्रक्रिया को अब पूरा होने पर करीब करीब 10 दिनों तक का समय भी लग सकता है इसके निस्तारण के बाद ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेई गंभीर सिंह ने कहा है कि इस मार्ग पर 10 मीटर चौड़ी ब्लैक टोप और इसके दोनों और दो-दो मीटर की पटरी बनाई जाना प्रस्तावित किया गया है. अब मार्ग की कुल चौड़ाई के लिए 20 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.