बस्ती पहुँची अमृत भारत एक्सप्रेस, लोगों ने किया स्वागत

बस्ती पहुँची अमृत भारत एक्सप्रेस, लोगों ने किया स्वागत
Uttar Pradesh News

यूपी में सरकारी परियोजनाओं ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में रेलवे नेटवर्क का विस्तार चाहे वह माल और यात्री दोनों सेवाओं से कनेक्ट हो तेजी से आगे बढ़ रहा है यह न केवल स्थानीय कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करेगा अपितु प्रदेश की आर्थिक समृद्धि तथा औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भव्य स्वागत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया है जिसमें यह ट्रेन बस्ती पहुंचकर लोगों का उत्साह बढ़ाया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया या ट्रेन बस्ती 10:14 पर कल रात में पहुंची है. यहां पर ट्रेन का भव्य स्वागत हुआ है तथा उसकी खासियत बताई गई है.  इसी कड़ी में जनप्रतिनिधियों रेलवे अधिकारियों तथा उपस्थित लोगों ने ट्रेन के लोको पायलट ट्रेन मैनेजर तथा यात्रियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया है.

Uttar Pradesh News (10) (1)

इस अवसर को यादगार बनाने के लिए धूमधाम से तैयारी यहां पर की गई थी इस मौके पर विधायक के सदर महेंद्र नाथ यादव, अध्यक्ष नगर पालिका नेहा वर्मा, अंकुर वर्मा, तमाम लोगों की यहां पर मौजूदगी रही. अब इन ट्रेनों का ठहराव दरभंगा जंक्शन, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी जंक्शन, बैरगनिया, घोड़ासहन, रक्सौल जंक्शन, नरकटियागंज, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या धाम जंक्शन, अयोध्या कैंट, हरी नगर कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, इन स्थानों पर ट्रेनों का ठहराव की आशा की गई है. 

पीएम मोदी ने बताया वरदान

केंद्र की मोदी सरकार ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से रेलवे यात्रियों को एक आधुनिक, सुरक्षित और लागत कुशल विकल्प प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस पहल से विकसित भारत की सरकार की रेलवे में निवेश और यात्रियों में सुविधा की वृद्धि, देश में न्याय संगत कनेक्टिविटी सुरक्षित करने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम लिया जा रहा है.

Uttar Pradesh News (11) (1)

उन्होंने आगे कहा है कि आम जनता खास तौर पर निम्र तथा मध्यम आय वर्ग के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा और मेक इन इंडिया के अंतर्गत विकसित कोच तथा राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार का हिस्सा बन चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 18 जुलाई 2025 को मोतीहारी बिहार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. पीएम मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेसवे को आधुनिक तकनीकी, यात्रियों के लिए सुरक्षा, आराम का एक संयोजन बताया है जो आम नागरिकों के लिए बेहतर अनुभव उपलब्ध करवा रहा है.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।