योगी सरकार का दिवाली तोहफा: 4 लाख छात्रों को मिलेगा नवरात्र में फायदा!

योगी सरकार का दिवाली तोहफा: 4 लाख छात्रों को मिलेगा नवरात्र में फायदा!
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने लाखों छात्रों को नवरात्र के पावन महीने में दिवाली का तोहफा देने की तैयारी में है जिसमें 26 सितंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में 4 लाख से अधिक छात्रों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. 

नवरात्रि में दीपावली तोहफा का आगाज

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हिंदू धर्म में नवरात्रि पावन महीने में दिवाली का तोहफा देने का आगाज किया है मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर दिन शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रदेश के चार लाख से अधिक छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने का फैसला लिया गया है.

अभी तक यहां छात्रवृत्ति फरवरी मार्च में मिलती थी इस बार दिवाली से पहले नवरात्रि में ही मिल जाएगी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तिकरण नरेंद्र कश्यप ने कहा बाबा सरकार के अगुवाई में छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव किया गया है जिसमें कहा गया है कि पूर्व में छात्रवृत्ति फरवरी मार्च माह में दी जाती थी अब इसे नवरात्र तथा सितंबर माह में वितरित किया जा रहा है अब छात्राएं इसका पूरा लाभ समय पर उठा पाएंगे यह छात्र-छात्राओं के लिए एक तरह से दीपावली का महा उपहार है.

ओमप्रकाश राजभर की तबीयत खराब

अब इस कड़ी में साल 2024 में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लगभग 59 लाख छात्राओं को छात्रवृत्ति मिली थी अब इस साल 2025 में यह संख्या बढ़कर 70 लाख से अधिक पहुंच चुकी है सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है आगे मंत्री ने बताया है कि छात्रों को समय से पूर्व छात्रवृत्ति आवश्यक रूप से मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मार्गदर्शन लेकर पिछड़ा वर्ग के कल्याण समाज कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मिलकर व्यापक के रणनीति तैयार की है.

जिसमें यह कारण है कि इस बार छात्रवृत्ति का लाभ छात्रों तक नवरात्रि के पावन अवसर पर पहुंचेगी आयोजन के अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव गोंड, और अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी उपस्थित रहेंगे हालांकि ओमप्रकाश राजभर की तबीयत ठीक नहीं है फिलहाल वह मेदांता में भर्ती हैं.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।