18 टीमों की टक्कर, बस्ती ने जीता मंडल स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप

18 टीमों की टक्कर, बस्ती ने जीता मंडल स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप
18 टीमों की टक्कर, बस्ती ने जीता मंडल स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप

मण्डल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को कप्तानगंज विकासखण्ड के औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहार के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि संघ के उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह व आयोजक विद्यालय के प्रबंधक हरिश्चंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश रंजन सिंह की अगुवाई में अतिथियों का स्वागत किया गया।

अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद मानसिक और शारीरिक दोनों तरह के व्यायाम प्रदान करता है। शारीरिक रूप से खेल हड्डियों, मांसपेशियों और हृदय को मजबूत करते हैं जबकि मानसिक रूप से खेल तनाव, चिंता और अवसाद को कम करने के साथ ही आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। प्रतियोगिता में मंडल के तीनों जिले बस्ती, सिद्धार्थनगर, संकाबीरनगर की कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया।

तीनों जिलों से सीनियर, जूनियर, सब जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने बालक और बालिका अलग-अलग वर्गों में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में सिद्धार्थनगर प्रथम, बस्ती द्वितीय, संतकबीरनगर तृतीय तथा सीनियर बालिका वर्ग में बस्ती प्रथम, सिद्धार्थनगर द्वितीय, संतकबीरनगर तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर बालक वर्ग में सिद्धार्थनगर प्रथम, बस्ती द्वितीय संतकबीरनगर तृतीय तथा जूनियर बालिका वर्ग में बस्ती प्रथम, सिद्धार्थनगर द्वितीय तथा संतकबीरनगर तृतीय स्थान पर रहा। सब जूनियर बालक वर्ग में बस्ती प्रथम, सिद्धार्थनगर द्वितीय, संतकबीरनगर तृतीय तथा सब जूनियर बालिका वर्ग में बस्ती प्रथम, सिद्धार्थ नगर द्वितीय, संतकबीरनगर तृतीय स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ें: बस्ती: बजरंग दल जिलाध्यक्ष को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी, पुलिस से सुरक्षा की मांग

ओवरऑल बस्ती जनपद चौम्पियन बना। सिद्धार्थनगर द्वितीय तथा जनपद संतकबीरनगर तृतीय स्थान पर रहा। खिलाड़ियों को ट्रॉफी से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। चयनकर्ता की भूमिका में अमित यादव, माता प्रसाद त्रिपाठी, प्रभाकर रंजन ओझा, जोखू प्रसाद, दौलत बाबू रहे। पात्रता तथा परिणाम की भूमिका में श्रवण कुमार, विवेक श्रीवास्तव, और अजय कुमार वर्मा रहे। रेफरी की भूमिका में रमेश गुप्ता, अमरनाथ मौर्या, जगन्नाथ यादव, शैलेंद्र, अखिलेश, मनोज राय, दौलत बाबू, चंद्रभान मौर्य, वेद प्रकाश, सुरेंद्र शुक्ल, विनोद चौरसिया, करीम, नागेन्द्र आदि रहे।

On

About The Author