UP में शिक्षक संघ का हल्ला बोल, TET नियमों में बदलाव की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन
1.jpg)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि 24 दिवसीय राष्ट्र व्यापी आन्दोलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्री और पदाधिकारी प्रतिदिन एक-एक न्याय पंचायत के शिक्षकों का हस्ताक्षर करा रहे हैं। हस्ताक्षरित ज्ञापन ई मेल आई.डी. के माध्यम से राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा जा रहा है। कहा कि टेट अनिवार्यता समाप्त करने हेतु केन्द्र और सरकारें नियमों में संशोधन कर शिक्षा अधिकार विध्ेायक की धारा 23 (2) की नियमावली मंें आवश्यक संशोधन करें जिससे शिक्षकों की सेवा स्वतः सुरक्षित हो जाय।
संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि सभी विकास खण्डों में चरणबद्ध ढंग से हस्ताक्षर अभियान जारी है। कहा कि निश्चित रूप से देश व्यापी संघर्ष के बूते सरकार को नियमों में संशोधन करना ही होगा।
शुक्रवार को संघ के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र पाण्डेय, विक्रमजोत ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शुक्ला, मंत्री मुक्तिनाथ वर्मा के नेतृत्व में 46, परशुरामपुर ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा, जिला संगठन मंत्री उपेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में 24, रुधौली के कोषाध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ,सहायक अध्यापक कार्तिकेय सिंह, संतोष कुमार, शिक्षामित्र विनोद कुमार एवं श्रीमतीराजकुमारी देवी द्वारा 41 शिक्षकों का हस्ताक्षर कराकर सम्बंधित को ई मेल भेजा गया।
शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा, सघ पदाधिकारी विद्यालयों में जाकर हस्ताक्षर करा रहे हैं।