यूपी के इस जिले से बस्ती तक सड़क होगी चौड़ी, इन इलाकों के लोगों की लगी लॉटरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थ नगर से बस्ती मार्ग के लिए करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट भेट किया है
सिद्धार्थ नगर से बस्ती मार्ग तक अब आवागमन और आसान हो जाएगा। इसके निर्माण के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। कार्ययोजना तैयार कर शासन में फाइल प्रस्तुत हो चुकी है। उत्तरप्रदेश के बस्ती मंडल में चार प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जाएगा. राज्य सड़क निधि से 9 करोड़ 23 लाख रुपये के बजट को स्वीकृति दी जा चुकी है।
योगी आदित्यनाथ की संकल्पना के अनुसार कायाकल्प
ये बातें भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने रविवार को कपिलवस्तु में जनपद के 36वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। सांसद ने कहा कि जनपद स्थापना के 36 वर्ष हो गए हैं। जनपद का सृजन 29 दिसम्बर 1988 को बस्ती से कटकर हुआ है। उस समय बस्ती में विधायक था। यहां आने में बड़ी कठिनाई होती थी। उस समय तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी के सानिध्य लेख जनपद का सृजन कराने में भूमिका निभाई। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड बस्ती से रामपुर जोगिया पाकड़डाड सड़के चौड़ीकरण के साथ ही इसके सुदृढ़ीकरण का काम 8 किलोमीटर तक होना है जिसके लिए बजट 1406.60 लाख रुपये तय किया गया है। इस काम के लिए बजट के तौर पर पहली किस्त 120.96 लाख रुपये रिलीज कर दिया गया है. बांसी तहसील क्षेत्र की इस सड़क के चौड़ीकरण का काम होने वाला साथ ही इसके सदृढ़ीकरण के काम को भी कराए जाने की योजना है। इसके लिए 274.93 लाख रुपये का बजट की पहली किस्त के रूप में रिलीज कर दिया गया है. निर्माण खंड सिद्धार्थनगर एलडी इंडिया लक्ष्मीगंज मार्ग की बात करते तो इसमें 2.06 किलोमीटर तक के निर्माणकार्य के लिए बजट के तौर पर 619.23 लाख रुपये तय किया गया है।
सड़कें होंगी चौड़ी सुगम होगा आवागमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थ नगर से बस्ती मार्ग के लिए करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट भेट किया है। योगी सरकार ने हर जिलो को कायाकल्प की एक और पहल की है। इस पहल के तहत सरकार सिद्धार्थनगर से बस्ती मार्ग को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे बनाएगी। शासन द्वारा इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए बजट से पहली किस्त के तौर पर 184.47 लाख रुपये रिलीज किए गए हैं. कुल 4725.91 लाख रुपये का बजट इन चार काम को करवाने के लिए तय किया गया है जिसमें 923.75 जारी किया गया है। ध्यान दें कि रखौना को बहादुरपुर ब्लाक के सपहा पक्की सड़क से संबद्ध करने के लिए इंटरलाकिंग सड़क निर्मित की गई है जोकि नौ लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है।
एफडीआर तकनीक के तहत सड़क पर तारकोल व बिछाई कंकरीट को पहले मशीन द्वारा उखाड़ा जाता है और फिर इसके मैटीरियल को रिसाइकिल के तहत सीमेंट और केमिकल को मिलाया जाता है. इस तैयार हुए मैटीरियल को दोबारा इस्तेमाल में लाकर सड़क निर्माण किया जाता है। जानकारी है कि बस्ती मंडल की चार प्रमुख सड़कों की मंजूरी दी गई है. इसका निर्माण संबंधी काम एफडीआर तकनीकी से कराई जाएगी. इस तकनीक में तारकोल, कंकरीट के उखाड़ने की विधि को अपनाया जाता है। प्रांतीय खंड सिद्धार्थनगर के लोटन नेपाल मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का काम करवाया जाएगा. इसके छह किलोमीटर तक की सड़क पर काम करने के लिए बजट के लिए 1757.49 लाख रूप को मंदूरी मिली है जिसमें से 343.39 लाख अवमुक्त हो चुका है। ऐसे ही संतकबीरनगर जिले में प्रांतीय खंड से 5.50 किलोमीटर तक विश्वनाथपुर महुली मार्ग को भी चौड़ा और सुदृढ़ किया जाएगा. इसके लिए 942.49 लाख रुपये का खर्च आएगा।