यूपी के इस जिले से बस्ती तक सड़क होगी चौड़ी, इन इलाकों के लोगों की लगी लॉटरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थ नगर से बस्ती मार्ग के लिए करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट भेट किया है

यूपी के इस जिले से बस्ती तक सड़क होगी चौड़ी, इन इलाकों के लोगों की लगी लॉटरी
basti (3) (1)

सिद्धार्थ नगर से बस्ती मार्ग तक अब आवागमन और आसान हो जाएगा। इसके निर्माण के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। कार्ययोजना तैयार कर शासन में फाइल प्रस्तुत हो चुकी है। उत्तरप्रदेश के बस्ती मंडल में चार प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जाएगा. राज्य सड़क निधि से 9 करोड़ 23 लाख रुपये के बजट को स्वीकृति दी जा चुकी है।

योगी आदित्यनाथ की संकल्पना के अनुसार कायाकल्प 

सिद्धार्थ नगर से बस्ती मार्ग बनने के लिए 36 वर्षों से विकास को गति तो मिली पर अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। जिले के विकास में निश्चय ही कपिलवस्तु में संचालित योजनाएं स्वीकृत परियोजनाएं अहम हैं। आने वाले समय में कपिलवस्तु को पर्यटन के मानचित्र पर पहुंचाने की दिशा में भारत सरकार की ओर से करोड़ का पैकेज दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास होगा। जल्द ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विकास को नए आयाम दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली चोरी में यह जिले टॉप पर, देंखे लिस्ट

ये बातें भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने रविवार को कपिलवस्तु में जनपद के 36वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। सांसद ने कहा कि जनपद स्थापना के 36 वर्ष हो गए हैं। जनपद का सृजन 29 दिसम्बर 1988 को बस्ती से कटकर हुआ है। उस समय बस्ती में विधायक था। यहां आने में बड़ी कठिनाई होती थी। उस समय तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी के सानिध्य लेख जनपद का सृजन कराने में भूमिका निभाई। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड बस्ती से रामपुर जोगिया पाकड़डाड सड़के चौड़ीकरण के साथ ही इसके सुदृढ़ीकरण का काम 8 किलोमीटर तक होना है जिसके लिए बजट 1406.60 लाख रुपये तय किया गया है। इस काम के लिए बजट के तौर पर पहली किस्त 120.96 लाख रुपये रिलीज कर दिया गया है. बांसी तहसील क्षेत्र की इस सड़क के चौड़ीकरण का काम होने वाला साथ ही इसके सदृढ़ीकरण के काम को भी कराए जाने की योजना है। इसके लिए 274.93 लाख रुपये का बजट की पहली किस्त के रूप में रिलीज कर दिया गया है. निर्माण खंड सिद्धार्थनगर एलडी इंडिया लक्ष्मीगंज मार्ग की बात करते तो इसमें 2.06 किलोमीटर तक के निर्माणकार्य के लिए बजट के तौर पर  619.23 लाख रुपये तय किया गया है।       

यह भी पढ़ें: यूपी में किसानों ने रिंग रोड की एक लेन बंद कर किया धरना-प्रदर्शन, बोले मुआवजा नहीं चाहिए जमीन

सड़कें होंगी चौड़ी सुगम होगा आवागमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थ नगर से बस्ती मार्ग के लिए करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट भेट किया है।  योगी सरकार ने हर जिलो को कायाकल्प की एक और पहल की है। इस पहल के तहत सरकार सिद्धार्थनगर से बस्ती मार्ग को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे बनाएगी। शासन द्वारा इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए बजट से पहली किस्त के तौर पर 184.47 लाख रुपये रिलीज किए गए हैं. कुल 4725.91 लाख रुपये का बजट इन चार काम को करवाने के लिए तय किया गया है जिसमें 923.75 जारी किया गया है। ध्यान दें कि रखौना को बहादुरपुर ब्लाक के सपहा पक्की सड़क से संबद्ध करने के लिए इंटरलाकिंग सड़क निर्मित की गई है जोकि नौ लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है।

यह भी पढ़ें: BHU में नौकरी करने का बढ़िया मौका, मिलेगा 60 हजार से ज्यादा वेतन

एफडीआर तकनीक के तहत सड़क पर तारकोल व बिछाई कंकरीट को पहले मशीन द्वारा उखाड़ा जाता है और फिर इसके मैटीरियल को रिसाइकिल के तहत सीमेंट और केमिकल को मिलाया जाता है. इस तैयार हुए मैटीरियल को दोबारा इस्तेमाल में लाकर सड़क निर्माण किया जाता है। जानकारी है कि बस्ती मंडल की चार प्रमुख सड़कों की मंजूरी दी गई है. इसका निर्माण संबंधी काम एफडीआर तकनीकी से कराई जाएगी. इस तकनीक में तारकोल, कंकरीट के उखाड़ने की विधि को अपनाया जाता है। प्रांतीय खंड सिद्धार्थनगर के लोटन नेपाल मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का काम करवाया जाएगा. इसके छह किलोमीटर तक की सड़क पर काम करने के लिए बजट के लिए 1757.49 लाख रूप को मंदूरी मिली है जिसमें से 343.39 लाख अवमुक्त हो चुका है। ऐसे ही संतकबीरनगर जिले में प्रांतीय खंड से 5.50 किलोमीटर तक विश्वनाथपुर महुली मार्ग को भी चौड़ा और सुदृढ़ किया जाएगा. इसके लिए 942.49 लाख रुपये का खर्च आएगा।

On

ताजा खबरें

बस्ती को मिले नये एसपी, IPSअभिनंदन होंगे पुलिस अधीक्षक
Aaj Ka Rashifal 8 January 2025: वृश्चिक, कुंभ, तुला, कन्या, मिथुन, कर्क, वृषभ,मकर, सिंह,मेष, धनु, मीन का आज का राशिफल
यूपी में इस जगह 69 करोड़ रुपए से रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू
BHU में नौकरी करने का बढ़िया मौका, मिलेगा 60 हजार से ज्यादा वेतन
यूपी में किसानों ने रिंग रोड की एक लेन बंद कर किया धरना-प्रदर्शन, बोले मुआवजा नहीं चाहिए जमीन
यूपी में अयोध्या से इस रूट के हाईवे को 6 लेन की मंज़ूरी
यूपी में बिजली चोरी में यह जिले टॉप पर, देंखे लिस्ट
यूपी के इन जिलों में भूकंप के झटके, 3 से 4 सेकंड तक कांपी धरती
Holi 2025 में घर आने के लिए चाहिए टिकट तो इस ट्रेन में करें ट्राई, दिल्ली से गोरखपुर के लिए चलेंगी दो स्पेशल रेल गाड़ियां
यूपी में बस्ती के 209 गांवों को मिलेगी चौड़ी रोड, सर्वे शुरू, इन चार ब्लॉक्स पर है फोकस