यूपी के शोहरतगढ़ को मिला UPSRTC का तोहफा, 3 जिलों के लिए बसों को मिली मंजूरी, ये होगा रूट
UP स्थित सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र को UPSRTC का बड़ा तोहफा मिला है.
UPSRTC News: उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर में शोहरतगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खबर है. यहां के लोगों को अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों की सेवा और बेहतर मिलेगी. महाकुंभ के लिए बढ़नी से गोरखपुर, सिद्धार्थनगर से शोहरतगढ़, बढ़नी, डुमरियागंज, बस्ती होते हुए बसें प्रयागराज जाएंगी. इसके लिए मंजूरी मिल जाएगी. जल्द ही इन रूट्स से बसें जाएंगी.
प्रयागराज के लिए शुरू हो जाएगी बस सेवा
इस संदर्भ में अपना दल सोनेलाल के नेता और विधायक विनय वर्मा ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर ही बढ़नी से गोरखपुर, और सिद्धार्थनगर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए बस की सेवा शुरू हो जाएगी.
हालांकि अभी इसका रूट तय नहीं हुआ है. वर्मा ने कहा कि राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर उन्होंने इस संबंध में मांग सौपी थी. एआरएम विजय कुमार ने कहा कि दोनों बसों के आने और जाने का शेड्यूल जारी हो गया है. सभी का हित देखते हुए टाइमिंग उचित रखी गई है. एक हफ्ते के अंदर बसें अपने तय समय पर चलेगी.