खलीलाबाद से इस रूट की रोड होगी चौड़ी, ढाई साल पहले कागजों में हुई थी बात

खलीलाबाद-धनघटा मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही खलीलाबाद में दो स्थानों पर बाईपास प्रस्तावित है

खलीलाबाद से इस रूट की रोड होगी चौड़ी, ढाई साल पहले कागजों में हुई थी बात
Khalibaad (1)

खलीलाबाद-धनघटा-न्योरी मार्ग के चौड़ीकरण की उम्मीद जाग उठी है। अब इस मार्ग पर स्थित प्रमुख चौराहों और गांवों की तस्वीर बदल जाएगी। खुशखबरी की बात ये है कि साथ ही आंबेडकरनगर, आजमगढ़, प्रयागराज का सफर टनाटन हो जाएगा।

दुर्घटना की आशंका अब हुआ गायब 

जिले में करीब 26 किलोमीटर यह सड़क पड़ेगी। यह सड़क करीब 14 मीटर चौड़ी होगी। इस सड़क के चौड़ीकरण से इस मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख चौराहों को विकास होगा और व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी। इसमें पायलपार, नौरंगिया, विश्वनाथपुर, नाथनगर आदि चौराहे शामिल हैं। भगता निवासी रामानुज, नौरंगिया निवासी सुरेंद्र यादव आदि ने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण से विकास की गति तेज होने की उम्मीद है। गतिविधियां बढ़ेगी तो लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। खलीलाबाद- धनघटा- न्योरी मार्ग के चौड़ीकरण कराया जाना है। इसके लिए सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। जल्द ही डीपीआर बनाकर शासन को भेजे जाने की तैयारी चल रही है। इसके बाद सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके साथ ही मंझरिया से कटबंध, नहसापार होकर भी रिंग रोड बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके बनने से वाहन फर्राटा भर सकेंगे। यातायात में वृद्धि होने पर अतिरिक्त सेतु का निर्माण कराए जाने का भी प्रस्ताव तैयार कर मंत्रालय को भेजे जाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में भूकंप के झटके, 3 से 4 सेकंड तक कांपी धरती

अब सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। एनएचएआई डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी में हैं। खलीलाबाद-धनघटा मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही खलीलाबाद में दो स्थानों पर बाईपास प्रस्तावित है। इनमें बालूशासन से जोरवा होते हुए एकमा, दुधरा, चकदही के रिंग रोड को शासन की मंजूरी मिल गई है। खलीलाबाद से धनघटा होते हुए आंबेडकर नगर के न्योरी तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा दो साल पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की थी। इसके लिए डीपीआर तैयार करने के लिए दो एजेंसियों को लगाया गया, लेकिन आपसी खींचतान में डीपीआर समय से तैयार नहीं हो सका। हाल में डीएम महेंद्र सिंह तंवर की सख्ती और निगरानी के बीच अंततः सर्वे भी पूरा हुआ और डीपीआर भी बनकर तैयार हो गया। खलीलाबाद- धनघटा- न्योरी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही धनघटा में फ्लाईओवर बनाने की भी तैयारी है। इससे रामजानकी मार्ग से होकर आने- जाने लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही सड़क के किनारे के प्रमुख चौराहों का भी विकास होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली चोरी में यह जिले टॉप पर, देंखे लिस्ट

चौड़ीकरण का इंतजार समाप्त 

दो साल पूर्व खलीलाबाद- धनघटा मार्ग के चौड़ीकरण किए जाने की घोषणा हुई थी। तब लोगों को उम्मीद जगी थी कि सड़क का चौड़ीकरण होने से वाहन फर्राटा भरेंगेए लेकिन लोगों का ख्वाब टूटने लगा है। वजह यह है कि अभी तक इस मार्ग का प्रस्ताव हीं नहीं बन पाया है। डीपीआर बनाने की कंपनियों के बीच ही आंतरिक तालमेल का अभाव डीपीआर बनाने में बाधा बना हुआ है। खलीलाबाद- धनघटा- न्योरी मार्ग के चौड़ीकरण की उम्मीद जग गई है। इस मार्ग के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। अब डीपीआर बनाकर शासन को भेजने की तैयारी हो रही है। इस सड़क के बनने से अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और प्रयागराज का सफर आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में अयोध्या से इस रूट के हाईवे को 6 लेन की मंज़ूरी

साथ ही इस मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख चौराहों को विकास होगा, जिससे लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इससे व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी। इसमें पायलपार, नौरंगिया, विश्वनाथपुर, नाथनगर आदि चौराहे शामिल हैं। भगता निवासी रामानुज, नौरंगिया निवासी सुरेंद्र यादव आदि ने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण से विकास की गति तेज होने की उम्मीद है। बाद में इस मामले में डीएम के हस्तक्षेप के बाद नए सिरे से सर्वे का कराया गया। अब सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। एनएचएआई डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी में हैं। यह सड़क करीब 14 मीटर चौड़ी होगी। इससे वाहन फर्राटा भर सकेंगे। इस मार्ग पर यात्रा करने वाले राम अजोर प्रसाद, अवधेश कुमार, राम हित आदि का कहना है कि एक तो सड़क की पटरियां नहीं बनी है ऊपर से सड़क का चौड़ीकरण नहीं हुआ। जिससे तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी में किसानों ने रिंग रोड की एक लेन बंद कर किया धरना-प्रदर्शन, बोले मुआवजा नहीं चाहिए जमीन

On

ताजा खबरें

बस्ती को मिले नये एसपी, IPSअभिनंदन होंगे पुलिस अधीक्षक
Aaj Ka Rashifal 8 January 2025: वृश्चिक, कुंभ, तुला, कन्या, मिथुन, कर्क, वृषभ,मकर, सिंह,मेष, धनु, मीन का आज का राशिफल
यूपी में इस जगह 69 करोड़ रुपए से रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू
BHU में नौकरी करने का बढ़िया मौका, मिलेगा 60 हजार से ज्यादा वेतन
यूपी में किसानों ने रिंग रोड की एक लेन बंद कर किया धरना-प्रदर्शन, बोले मुआवजा नहीं चाहिए जमीन
यूपी में अयोध्या से इस रूट के हाईवे को 6 लेन की मंज़ूरी
यूपी में बिजली चोरी में यह जिले टॉप पर, देंखे लिस्ट
यूपी के इन जिलों में भूकंप के झटके, 3 से 4 सेकंड तक कांपी धरती
Holi 2025 में घर आने के लिए चाहिए टिकट तो इस ट्रेन में करें ट्राई, दिल्ली से गोरखपुर के लिए चलेंगी दो स्पेशल रेल गाड़ियां
यूपी में बस्ती के 209 गांवों को मिलेगी चौड़ी रोड, सर्वे शुरू, इन चार ब्लॉक्स पर है फोकस