यूपी में 49 करोड़ की लागत से हाईवे हो रहा फोरलेन, लिंक Expressway का भी हो रहा निर्माण

शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए माल्देपुर से कदम चौराहे तक एनएच-31 के हिस्से को फोरलेन करने का काम चल रहा है

यूपी में 49 करोड़ की लागत से हाईवे हो रहा फोरलेन, लिंक Expressway का भी हो रहा निर्माण
यूपी में 49 करोड़ की लागत से हाईवे हो रहा फोरलेन, लिंक Expressway का भी हो रहा निर्माण

13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है आयोजन के दौरान बड़ा तादाद में श्रद्धालु गंगा में डुबकियां लगाएंगे। लेकिन इस बीच एक बड़ा सवाल है कि क्या सरकारी वादों और दावों के बाद गंगा साफ हो गई, क्या गंगा नदी का पानी नहाने या आचमन लायक बचा भी है, सरकारी मशीनरी ने अब तक क्या किया, गंगा की हालत और रियलिटी क्या है। 

सफाई के दावों की पोल खोलती यह रिपोर्ट

इसी बीच यूपी के बलिया जिले में नये साल में पतित पावनी गंगा को मल-जल से मुक्ति मिलने के आसार हैं। आर्सेनिक प्रभावित जिले में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल भी नसीब होने लगेगा। उम्मीद ये भी है ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के तैयार होने के बाद वाहन भी रफ्तार भरने लगेंगे। पांच घंटे में लखनऊ और आठ घंटे में दिल्ली की दूरी तय होगी। शहर से निकलने वाले नालों का पानी कटहल नाले के माध्यम से सीधे गंगा नदी में गिरता है। हालांकि एनजीटी की सख्ती के बाद नगर पालिका की ओर से बॉयोरेमेडिएशन के दावे किए जाते हैं, लेकिन ये कितना कारगर है सभी जानते हैं। गंगा को मल-जल से मुक्ति दिलाने के लिए सपा सरकार में ही एसटीपी की योजना बनी थी लेकिन 100 करोड़ की परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई थी।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट के यात्रियों के लिए खुशख़बरी, चलेंगी विशेष ट्रेन

मामले में कई एफआईआर होने के साथ एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी निलंबित भी हो चुके हैं। वर्ष 2024 में शहर में एसटीपी की अधूरी परियोजना को पूरा करने के लिए 72 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई। इसमें 58 करोड़ की लागत से अधूरी एसटीपी के निर्माण के साथ पुरानी लाइन की सफाई और नई लाइन का निर्माण भी प्रस्तावित है। एसटीपी का निर्माण लगभग हो चला है। पुरानी लाइन की मरम्मत भी करा दी गई है। नए साल में इसके शुरू हो जाने की उम्मीद है। परियोजना के पूरी होने पर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। वहीं शासन की ओर से जिले की पुरानी पेयजल परियोजनाओं की मरम्मत की भी सुधि ली गई है। इससे छो-छोटे कारणों से बंद पड़ी गांव की पानी टंकियों की भी मरम्मत हो सकेगी।

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में 2.8 लाख किसानों की नहीं बनी है फार्मर रजिस्ट्री, गाँव में लगेंगे शिविर

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का कार्य तेजी से जारी

शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए माल्देपुर से कदम चौराहे तक एनएच-31 के हिस्से को फोरलेन करने का काम चल रहा है। लगभग साढ़े चार किमी की सड़क 49 करोड़ की लागत से फोरलेन हो रही है। दोनों तरफ नाले का भी निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही लगभग चार करोड़ की लागत से कटहल नाले पर दो लेन के नए पुल का भी निर्माण हो रहा है। इसके पूरा होने के बाद शहर में जाम से थोड़ी राहत मिलेगी। इस एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और आरा-बक्सर एनएच को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे का भी निर्माण किया जा रहा है। निर्माण पूर्ण होने के बाद पटना, वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली के लिए फोरलेन और सिक्स लेन की कनेक्टिविटी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में रेलवे ओवरब्रिज का होगा निर्माण, लाखों लोगों को मिलेगी सुविधा

मात्र कुछ घंटे में ही लोग यहां की यात्रा कर पाएंगे। लगभग दो हजार करोड़ की लागत से गाजीपुर के जंगीपुर से बलिया से आगे मांझी तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का कार्य तेजी से जारी है। इस परियोजना के भी अगले साल के अंत तक पूर्ण होने की समय सीमा रखी गई है। फोरलेन की इस परियोजना के लिए सिक्स लेन के बराबर भूमि अधिग्रहित की गई है। बाद में इसे सिक्स लेन तक विस्तारित किया जाएगा। आर्सेनिक प्रभावित घरों में ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए सतही जल परियोजना का काम चल रहा है। इसमें गंगा और सरयू नदी से पानी लिफ्ट कर उसे शुद्ध कर घरों में सप्लाई किया जाएगा। लगभग 3300 करोड़ को प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। शहर के माल्देपुर, बेलहरी और सिकंदरपुर के पास तीन बड़ी परियोजनाएं लगाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर की बदलेगी सूरत, रिवरफ्रंट बनेगा शहर की शान

On

ताजा खबरें

ट्रांसप्लांट के नाम पर मौत! हेयर ट्रांसप्लांट कराने गए इंजीनियर की गई जान, 54 दिन बाद दर्ज हुई FIR
पीएम मोदी के संबोधन के बाद क्या बोले सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य? जानें यहां
यूपी के इन जिलो में 300 से ज्यादे अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
यूपी के इस गाँव में चकबंदी को लेकर प्रक्रिया जारी, सभी को मिलेगी भूमि
यूपी के इस शहर की बदलेगी सूरत, रिवरफ्रंट बनेगा शहर की शान
यूपी में 2.8 लाख किसानों की नहीं बनी है फार्मर रजिस्ट्री, गाँव में लगेंगे शिविर
ना आतंकी मरे, ना सिर आया' – नेहा सिंह राठौर ने सरकार से मांगा हिसाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात करेंगे देश को संबोधित, Operation Sindoor पर बोल सकते है पीएम
यूपी के इन जर्जर सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
यूपी के इस शहर में एलिवेटेड रोड पर दौड़ेगी मेट्रो