बस्ती में नये साल पर प्रशासन रहा सख़्त, हर गाड़ी की हो रही थी चेकिंग
नए साल के जश्न में कोई दिक्कत ना हो इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है
देश के साथ विश्व भर में नए साल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। नए साल के स्वागत के बाद लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। नए साल के स्वागत के लिए विभिन्न शहरों में कई आयोजन किए गए। जहां पर एक दिन पहले से ही लोगों का जमावड़ा शुरु हो गया था। नववर्ष को लेकर पूरी रात बस्ती पुलिस अलर्ट मोड पर रही है।
शहर में किया रूट मार्च
सीसीटीवी के जरिए प्रशासन की चप्पे.चप्पे पर नजर
भारत के साथ पूरी दुनिया में नए साल का आगाज हो गया है। भारत में भव्य तरीके से नए साल का स्वागत किया गया। रात के 12 बजते ही आसमान में जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान पूरा आसमान जगमगा उठा। नए साल के शुरुआत के साथ ही लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और खुशियों की कामना कर रहे हैं। प्रशासन भी नए साल को लेकर खास तैयारी में है। कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना हो इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बस्ती शहर के कोतवाली और पुरानी बस्ती क्षेत्र के लगातार जांच अभियान चलाया गया है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी की अगुवाई में सभी प्रमुख स्थानों पर अभियान होता रहा। चेकिंग प्वाइंट पर पहुंच कर सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने पुलिस टीम को किया और ब्रीफ भी कायम रखा। सीओ के निर्देश पर हुई वाहनों की हुई जांच और चालान की कार्रवाई की गई । इस दौरान होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट की चेकिंग कराने के साथ संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पूरे शहर में चलाया गया जांच अभियान, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की खास निगरानी रही। नववर्ष के जश्न के दौरान हुड़दंग करने वालों को लेकर पुलिस ने पहले से तैयारी की थी। नववर्ष के कार्यक्रम को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शहरी क्षेत्र में पुलिस की खास निगरानी रही ।