बस्ती में नये साल पर प्रशासन रहा सख़्त, हर गाड़ी की हो रही थी चेकिंग

नए साल के जश्न में कोई दिक्कत ना हो इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है

बस्ती में नये साल पर प्रशासन रहा सख़्त, हर गाड़ी की हो रही थी चेकिंग
basti (7)

देश के साथ विश्व भर में नए साल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। नए साल के स्वागत के बाद लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। नए साल के स्वागत के लिए विभिन्न शहरों में कई आयोजन किए गए। जहां पर एक दिन पहले से ही लोगों का जमावड़ा शुरु हो गया था। नववर्ष को लेकर पूरी रात बस्ती पुलिस अलर्ट मोड पर रही है।

शहर में किया रूट मार्च

नए साल के जश्न में कोई दिक्कत ना हो इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है। शहरों में देर रात तक रौनक देखने मिली। बस्ती के पूरे शहरों में नए साल को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। नये साल के स्वागत में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान होने वाली संभावित अराजकता, नशा, अश्लीलता, स्टंट और सोशल मीडिया पर किये जाने वाले पोस्ट आदि को लेकर बस्ती पुलिस अलर्ट मोड मे है। सीओ सदर सतेन्द्र भूषण तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, एसओ पुरानी बस्ती व शहरी क्षेत्र के चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में कोतवाली परिसर में होटलों, ढाबा मालिकों के साथ थाना पीस कमेटी की मीटिंग की गई। नए साल के जश्न के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और हर संवेदनशील इलाके पर नजर रखने के लिए बस्ती की पुलिस अलर्ट मोड में देर रात तक नजा आई है। पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि शहर में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो। शहर के 1100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से लाइव फीड मॉनिटर की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत संबंधित टीम को अलर्ट किया जा रहा है। मंगलवार पूरी रात लोग नए साल की जश्न में डूबे रहेंगे। इसके लिए होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों पर महफिल सजी हुई है। कही किसी तरह की घटना न घटित को इस पर प्रशासन जोर दिए हुए है।

यह भी पढ़ें: बस्ती में कंपनीबाग से बड़ेवन तक चौड़ीकरण की समस्या को लेकर डीएम ने दिये निर्देश

सीसीटीवी के जरिए प्रशासन की चप्पे.चप्पे पर नजर

भारत के साथ पूरी दुनिया में नए साल का आगाज हो गया है। भारत में भव्य तरीके से नए साल का स्वागत किया गया। रात के 12 बजते ही आसमान में जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान पूरा आसमान जगमगा उठा। नए साल के शुरुआत के साथ ही लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और खुशियों की कामना कर रहे हैं। प्रशासन भी नए साल को लेकर खास तैयारी में है। कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना हो इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बस्ती शहर के कोतवाली और पुरानी बस्ती क्षेत्र के लगातार जांच अभियान चलाया गया है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी की अगुवाई में सभी प्रमुख स्थानों पर अभियान होता रहा। चेकिंग प्वाइंट पर पहुंच कर सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने पुलिस टीम को किया और ब्रीफ भी कायम रखा। सीओ के निर्देश पर हुई वाहनों की हुई जांच और चालान की कार्रवाई की गई । इस दौरान होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट की चेकिंग कराने के साथ संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पूरे शहर में चलाया गया जांच अभियान, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की खास निगरानी रही। नववर्ष के जश्न के दौरान हुड़दंग करने वालों को लेकर पुलिस ने  पहले से तैयारी की थी। नववर्ष के कार्यक्रम को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शहरी क्षेत्र में पुलिस की खास निगरानी रही ।

On

ताजा खबरें

यूपी के इस रूट पर 6 लेन का होगा हाईवे, पूर्वांचल Expressway जैसी मिलेंगी सुविधा
गोरखपुर लखनऊ लिंक Expressway की हालत उद्घाटन से पहले खराब! एक लेन बंद
UP OTS Yojana से सरकार को मिला करोड़ों का राजस्व, पहला चरण हुआ सफल, जानें कैसे उठाएं इस योजना का लाभ
Maha Kumbh 2025 में यूं दिखेगी भव्यता और दिव्यता, सेल्फी प्वाइंट पर होगा सबका फोकस
यूपी में एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर शुरू, 30 गांवों से गुजरेगा रूट, किसानों को मिलेगा करोड़ों का मुआवजा
यूपी में यंहा चौड़ी होगी यह रोड, कई जिलों को मिलेगा फायदा, होगा ये रूट
Aaj Ka Rashifal 4 January 2025: कन्या, वृश्चिक, कर्क, कुंभ, तुला, मकर, मिथुन, मेष, वृषभ,मीन, सिंह,धनु का आज का राशिफल
Post Office Schemes: महज 5000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करके जुटाए 8 लाख रुपए साथ में मिलेगा लोन
यूपी में संविदाकर्मियों के लिए बड़ी खबर! जल्द नई पॉलिसी लाएगी योगी सरकार
180 की रफ्तार से दौड़ी स्लीपर वंदे भारत, घुमावदार ट्रैक पर हुआ परीक्षण