UPSRTC यात्रियों को देगा बेहतर सुविधा, मिलेंगी 125 नई इलेक्ट्रिक बस, डबल डेकर बस का बदलेगा रूट
यूपी के लखनऊ में सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि नई बसों के आने की राह देखी जा रही है
लखनऊ में प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर का संचालन गुजरते साल के अंतिम महीनों में शुरू हुआ है। नई बस कमता से एयरपोर्ट के बीच चल रही है। इन दिनों लखनऊ से कानपुर मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है, वह पूरा होते ही डबल डेकर स्कूटर इंडिया तक चलेगी।
अत्याधुनिक बस स्टेशन लेंगे आकार
नई बसों का इंतजार खत्म
अब पहली बार महाकुंभ के लिए 7000 बसें चलाई जाएंगी, इतनी बसें पहले कुंभ के लिए कभी नहीं चली। इनमें 3000 बसें बिल्कुल नई होंगी, सभी बसों को भगवा रंग में रंगा गया है। बसों व बस स्टेशन पर धार्मिक संगीत बजाने का भी आदेश हुआ है। परिवहन निगम इसी वर्ष अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या के लिए बसों का विशेष संचालन कर चुका है। मंत्री व विधायकों को भी रोडवेज की बसों से अयोध्या भेजा गया था, बसों में रामधुन बजाने का प्रबंध किया गया, नये साल में 3100 बसें मिलने का रास्ता कुछ दिन पहले ही साफ हुआ है, जब प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट में 1000 करोड़ रुपये देने की घोषणा किया। सरकार लगातार बजट में निगम की बेहतर बनाने के लिए धन दे रही है। रोडवेज का तकनीक के साथ कदमताल अनवरत जारी है कई सुविधाएं शुरू हो चुकी हैं, 2025 में पहली बार इलेक्ट्रिक बसें भी निगम की संपत्ति बनकर यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराएंगी। रोडवेज यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रदेश के 100 बस स्टेशनों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, इस पर रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बसों के आवागमन की सूचना डिस्प्ले होती रहती है। बसों में जापान की कंपनी के सहयोग से ट्रैकिंग डिवाइस लगाई गई है, इसकी निगम मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय मुख्यालयों पर निगरानी हो रही है।