यूपी के इस जिले से इन राज्यों के जिले तक चलेंगी UPSRTC की बस, देंखे रूट

यूपी के इस जिले से इन राज्यों के जिले तक चलेंगी UPSRTC की बस, देंखे रूट
UPSRTC NEWS

.आने वाला नया साल में कानपुर वासियों के लिए बेहद खुशखबरी है। इस बार महाकुंभ में देश विदेश से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में श्रद्धालुओं और पर्यटकों बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महाकुंभ में 7 हजार 552 बसों को चलाने की योजना बनाई है. इनमें से 452 बसें कानपुर डिपो से भेजी जाएंगी अब कानपुर से राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली के लिए सीधी बसें मिलेंगी. इसके तहत क्षेत्रीय प्रबंध विभाग ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने चिह्नित रुटों पर वातानुकूलित (एसी) स्लीपर बसें चलाने का प्रस्ताव भेजा है।

close in 10 seconds

सरकार ने कहा इस बार बसे बहुत कम है यात्रियों की संख्या अधिक होने के चलते बसों में जगह नहीं मिलती। एक रूट पर एक बस संचालित होने के चलते ऊपर नीचे बैठकर सफर करना पड़ता है, कई बार रोडवेज बसों के टायर और अन्य तकनीकी खराबी आ जाती है जिसके चलते यात्रियों को हमेशा डर सताता रहता है। यात्रियों ने भी सरकार से नई रोडवेज बसें देने की मांग की है। इस समस्या के निदान के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद अनिल कुमार ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर यूपीएसआरटीसी से अनुबंधित लगभग 640 से अधिक बसों को अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में अवैध निर्माण रोकने की मांगः अधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार

प्रयागराज में अगले साल 13 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में भी कानपुर रोडवेज बसें और ई-बसों को तैनात किया जाएगा. इसके तहत रोडवेज की 452 बसें और लगभग 90 ई-बसों को महाकुंभ में आवगमन के लगाई जाएंगी. बड़ी संख्या में बसों के प्रयागराज जाने से अलग-अलग रुटों पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार के मुताबिक, एसी स्लीपर बसों के संचालन की मंजूरी मिलते ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. ये बसें सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस अड्डे से होते हुए झरकटी बस अड्डे पर जाएंगी. माना जा रहा है कि इन बसों के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: UP में अब कुछ महीनों के लिए 75 नहीं 76 जिले, योगी सरकार का बड़ा फैसला, ये 67 गांव किए गए शामिल

हालांकि विभाग ने एसी स्लीपर बसों का किराया अभी निर्धारित नहीं किया है, उम्मीद जताई जा रही है कि इन बसों का संबंधित रुट पर चलने वाली जनरथ बसों से किराया अधिक होगा. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि यूपीएसआरटीसी मुख्यालय को यहां से चार एसी स्लीपर बसों के संचालन का प्रस्ताव भेजा गया है।  उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम से मंजूरी मिलने का बाद बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. ये बसें झरकटी बस अड्डें से चलेंगी, जो जयपुर, देहरादून, वाराणसी और केंद्रीय राजधानी दिल्ली तक जाएंगी। इससे यात्रियों को इन शहरों तक पहुंच आसान होगी और भीड़भाड़ से निजात मिलेगी. कानपुर से हर रोज बड़ी संख्या में  जयपुर, देहरादून, वाराणसी और दिल्ली का सफर करते हैं. इन बसों के संचालन से प्राइवेट बसों के मनमानेपन से यात्रियों को निजात मिलेगी

यह भी पढ़ें: यूपी में रेलवे स्टेशन और जिलों के नाम बदलने के बाद सरकार ने अब इस प्रमुख जगह का बदला नाम

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

यूपी में रेलवे स्टेशन और जिलों के नाम बदलने के बाद सरकार ने अब इस प्रमुख जगह का बदला नाम
Aaj Ka Rashifal 3 December 2024: धनु, मकर, कुंभ, मीन, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में 59 किलोमीटर लंबी बनेगी रिंग रोड, इन जिलों को मिलेगा लाभ
यूपी के बस्ती में अवैध निर्माण रोकने की मांगः अधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार
बाराबंकी से इस रूट का हाईवे होगा चौड़ा, 354 करोड़ रुपए से बनेगा नया पुल
घर बैठ कर जान पाएंगे कहा पहुंची आपकी बस, UPSRTC ने यात्रियों के लिए शुरू किया यह ऐप
यूपी के इस जिले से इन राज्यों के जिले तक चलेंगी UPSRTC की बस, देंखे रूट
UP में अब कुछ महीनों के लिए 75 नहीं 76 जिले, योगी सरकार का बड़ा फैसला, ये 67 गांव किए गए शामिल
UP में देर रात हुआ 13 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, बदले गए बस्ती रेंज के आईजी, अब इनको मिली जिम्मेदारी
यूपी के इस रेल रूट पर दिसंबर में होगा ट्रायल, नए साल से चलेगी ट्रेन, लाखों लोगों को होगा फायदा