यूपी के इस जिले में 8 घंटे तक नहीं रहेगी बिजली, 9 बजे से गुल होगी बत्ती, चार्ज कर लें मोबाइल, लैपटॉप, भर लें पानी
Sambhal News:
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On

Sambhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में उपकेंद्र पावर हाउस से लाइन पर शुक्रवार को बिजली लाइन प्रणाली को ठीक किया जाएगा. इसमें नए पोल भी लगाए जाएंगे. इस दौरान नए तार भी डाले जाएंगे.
शुक्रवार को स्टेशन रोड फीडर से स्टेशन रोड ,गीता कालोनी, मालगोदाम रोड फीडर, लक्ष्मण गंज, मालगोदाम रोड,सुभाष रोड, रानी रामकली बाग., रायसत्ती , आजाद रोड, गुरुतेगबहादुर, विपिनमील, श्री धाम में बिजली नहीं आएगी.
इसके अलावा मौलागढ़ बिजली घर से 11केवी प्रेम नगर फीडर से संता मील, वहजोई रोड अड्डा, गौशाला रोड ,मिलक ,गायत्री विहार, मौलागढ़ ,पंचशील, संगम विहार आदि क्षेत्र की सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी.
Read Below Advertisement

ऐसे में सभी बिजली ग्राहकों से अपील की गई है कि अपना जरूरी काम निपटा लें. मोबाइल लैपटॉप, गाड़ी, फोन सब कुछ चार्ज कर लें.
On