UP में पूर्वांचल के एक और जिले को मिलेगी Vande Bharat Express, बिहार तक का सफर होगा आसान, जानें- रूट
Indian Railway News:

Vande Bharat News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से होते हुए कुछ ही दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होने वाली है, रेलवे मंत्रालय की तरफ से इसकी सारी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से पटना जाएगी और यह ट्रेन बलिया होते हुए संचालित की जाएगी. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालित होने से बलिया और जिले के अगल-बगल के क्षेत्रों से यात्रा करने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
अजय प्रताप सिंह जो की मंडल रेल परिचालन प्रबंधक हैं, उनके द्वारा स्टेशन पर जाकर जांच किया गया है. जांच के समय अजय प्रताप सिंह ने कहा है कि "बलिया से होते हुए बहुत से मेल एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार, कोलकाता आदि के लिए संचालित होती हैं. यहां मौजूद लाइन की उपलब्धता ट्रेन संचालन के गणित से कम दिखाई दे रही है, इसके लिए कुछ नए प्लेटफार्म बनवाने और नए रेल लाइन को मिलने की कोशिशों पर नज़र रखा जा रहा है."
"हमारी योजना के मुताबिक सेकेंड एंट्री बनने की तैयारी है जैसे महुआ मोड़ पर बनी है परंतु वहां पर जगह की कमी है, केवल क्रॉसिंग गेट पर जगह मौजूद है. हम यह देख रहे हैं कि उसमें जो निवेश होगा, क्या उसकी जरूरत है?" उन्होंने आगे कहा कि "हमारी योजना के अंतर्गत इस रूट पर वंदे भारत संचालित हो, प्रयागराज से पटना या फिर वाराणसी से पटना के लिए संचालित हो. हमारे द्वारा प्रस्ताव भिजवाया जाएगा, मंजूरी मिलने के पश्चात ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा. इसके लिए कुछ प्लेटफार्म की जरूरत होगी और उसके लिए जमीन की उपलब्धता और इसमें कितना खर्चा होगा इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है."