UP की राजधानी लखनऊ में बनेगा 4 लेन का आउटर रिंग रोड, इन गांवों को मिलेगा फायदा, जानें रूट और सब कुछ

Lucknow News

UP की राजधानी लखनऊ में बनेगा 4 लेन का आउटर रिंग रोड, इन गांवों को मिलेगा फायदा, जानें रूट और सब कुछ
Lucknow News

Lucknow Ring Road: उत्तर प्रदेश में स्थित लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आईआईएम से होते हुए आउटर रिंग रोड स्थित रैथा अंडरपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को विस्तृत करवाया जाएगा. इसको निर्मित करने का पूरा भार लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है और इसके निर्माण को लेकर बजट लिस्ट के साथ पूरी योजना तय कर ली गई है. इस निर्माण कार्य के लिए 139.56 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा. इस निर्माण कार्य में 8.4 किमी तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा, इसके अलावा सड़क को मजबूत करने के साथ दो लेन का बनाया जाएगा.

close in 10 seconds

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से इस योजना को हरी झंडी दिखा दी गई है. प्रदेश के सरकार की तरफ से इस निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए बिना समय गंवाए धनराशि देने की बात कही गई है. यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष की निगरानी में पूर्ण किया जाएगा. इसके अलावा लखनऊ में स्थित रैथा अंडरपास से लेकर पीएम मित्र पार्क तक 14.28 किलोमीटर तक की सड़क को दो लेन से फोर लेन करने की योजना बनाई गई है. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच चलेगी वंदे भारत, देंखे रूट और समय

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत, लखनऊ के मलिहाबाद के अटारी गांव में विकसित किया जा रहे पीएम मित्र पार्क को PPP पार्टनरशिप के माध्यम से विकसित करवाया जा रहा है. इस पार्क के निर्माण कार्य प्रारंभ होने के पश्चात लगभग एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होने की उम्मीद है. अटारी गांव NH 20 और SH 20 से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस पार्क के निर्माण से पूरे क्षेत्र को कनेक्टिविटी सहित भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार विकसित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी 8 किलोमीटर की नई सड़क, 30 मीटर होगी चौड़ाई, इंटरनेशन एयरपोर्ट से होगा सीधा कनेक्शन

इस रूट से क्या होगा फायदा?
पीएम मित्र पार्क (टेक्सटाइल पार्क) की रेल सुविधाएं भी काफी मजबूत हैं. यह पार्क मलिहाबाद रेलवे स्टेशन से केवल 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो इसे एक रणनीतिक स्थान बनाता है. इसके अलावा, यह लखनऊ रेलवे स्टेशन से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा करना आसान हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली के बाद अब UPSRTC का भी निजीकरण? इन कर्मचारियों से मांगी जा रही राय

इसके साथ ही, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ भी इस पार्क से लगभग 45 किलोमीटर दूर है. इस प्रकार, पीएम मित्र पार्क की रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी दोनों ही बहुत बेहतर हैं, जो इसे निवेशकों और उद्यमियों के लिए एक आकर्षक स्थान बनाती हैं. यह पार्क क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच जाम से मिलेगी मुक्ति, 726 करोड़ रुपए से बनेगा वीआईपी रोड पुल

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

बस्ती ज़िले की 5 बड़ी खबर, 65 घरों में बिजली गुल
यूपी के यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी 8 किलोमीटर की नई सड़क, 30 मीटर होगी चौड़ाई, इंटरनेशन एयरपोर्ट से होगा सीधा कनेक्शन
यूपी के इन दो जिलों के बीच चलेगी वंदे भारत, देंखे रूट और समय
Aaj Ka Rashifal 14 December 2024: वृश्चिक, मकर, कुंभ, कर्क, तुला, मेष,मिथुन, धनु, वृषभ, मीन, कन्या, सिंह का आज का राशिफल
यूपी में बिजली के बाद अब UPSRTC का भी निजीकरण? इन कर्मचारियों से मांगी जा रही राय
यूपी में बनेगा 4 नया बाईपास, 1200 किसानों से होगा भूमि अधिग्रहण
Moolank 4 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्में लोगों के ऐसा रहेगा Year 2025
यूपी के इन दो जिलों के बीच जाम से मिलेगी मुक्ति, 726 करोड़ रुपए से बनेगा वीआईपी रोड पुल
यूपी के इस रूट की सड़क होगी चौड़ी, सरकारी इमारतों को जाएगा तोड़ा
यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, मौसम में आएगा बदलाव बढ़ेगी ठंड