UP और बिहार वालों के लिए अच्छी खबर, रेलवे इन रूट्स पर चलाएगा Special Train, जानें- टाइमिंग

Indian Railway News:

UP और बिहार वालों के लिए अच्छी खबर, रेलवे इन रूट्स पर चलाएगा Special Train, जानें- टाइमिंग
indian railway news deepawali chhath

Train For Deepawali & Chhath: अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है इसी महीने में दिवाली और इसके पश्चात नवंबर में छठ पूजा होने के कारण भारी मात्रा में यात्री यात्रा करेंगे, जिस वजह से भीड़ अधिक होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे की तरफ से दीपावली और छठ पूजा के त्योहार पर दिल्ली के लिए दो और स्पेशल ट्रेनें संचालित होने वाले हैं. यह नई ट्रेन कटिहार से आनंद विहार और राजगीर से नई दिल्ली के मध्य में चलने वाली स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी. रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों का टाइम शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. 

ट्रेन नंबर:- 04048 आनंद विहार से कटिहार के मध्य में हर मंगलवार और शुक्रवार 8 अक्टूबर से 22 नवंबर तक दोपहर 3:20 बजे संचालन होगा. प्रयागराज जंक्शन पर यह ट्रेन रात्रि करीब एक 15 से 1:20 बजे पहुंच जाएगी. यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 3:00 बजे कटिहार पहुंचेगी. 

- वापसी में ट्रेन नंबर:- 04047 कटिहार से आनंद विहार तक हर बुधवार और शनिवार 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक शाम 6:00 बजे संचालित होकर दूसरे दिन सुबह 8:00 से 8:05 बजे तक प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी और शाम 5:50 बजे क्या ट्रेन आनंद विहार पहुंच जाएगी. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

ट्रेन नंबर:- 04048 नई दिल्ली से राजगीर तक हर शनिवार और मंगलवार 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रात्रि 12:20 बजे संचालित होगा. सुबह 10:30 से 10:35 बजे ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी और रात 9:00 बजे राजगीर पहुंचेगी.

- वापसी में ट्रेन नंबर:- 04047 राजगीर से नई दिल्ली तक हर शनिवार और मंगलवार 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रात्रि 10:50 बजे संचालित होकर दूसरे दिन सुबह 10:00 से 10:05 बजे तक प्रयागराज पहुंचेगी और रात्रि 11: 10 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।