यूपी में 16 ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़े, इन तारीख से यह ट्रेन रहेंगी कैन्सल
2.png)
यात्रियों को मिला बड़ा फायदा
उत्तर प्रदेश में यात्रियों का ख्याल रखते हुए फरक्का, बाघ और अमरनाथ एक्सप्रेस सहित सोलर ट्रेनों का प्रयोगात्मक तौर पर बिहार के 16 स्टेशनों पर स्टॉपेज बढ़ाया जाएगा जिसमें रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बृहस्पतिवार को महत्वपूर्ण जानकारी दी है ट्रेन 130 19 हावड़ा काठगोदाम बाग एक्सप्रेस 15 सितंबर से, 130 20 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 14 सितंबर से जमुई, सिमुलतला स्टेशनों पर रुकेगी अब ऐसे में ही 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस 16 से, 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस 15 से,
15097 भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 12 से, 15098 जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 18 से मुंगेर के धरहरा स्टेशन पर रुकेगी. अब इस कड़ी में ट्रेन 134 29 मालदा टाउन आनंद विहार एक्सप्रेस 12 से, 13430 आनंद विहार मालदा टाउन एक्सप्रेस 14 से भागलपुर, कहलगांव स्टेशन पर ठहरेगी ट्रेन 15734 बठिंडा बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस 15 से, 15733 बालुरघाट बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस को 14 से, 15743 ट्रेन 16 से ट्रेन भागलपुर, शिवनारायणपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
कोहरे में निरस्त रहेगी कई ट्रेनें
अब इस कड़ी में ट्रेन संख्या 157 33 और 15734 ट्रेन 15 से और 15743 ट्रेन 14 और 15744 बठिंडा बालुरघाट एक्सप्रेस 16 से भागलपुर स्थित घोगा स्टेशन पर रुकेगी. कोहरे के अंडेशे की वजह से आगरा फोर्ट, झांसी इंटरसिटी सहित आठ ट्रेनों का संचालन पहले दिसंबर से 28 फरवरी तक भिन्न-भिन्न तारीखों में ट्रेन का संचालन बाधित रहेगा. रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने कहा है कि 111 23 ग्वालियर बरौनी मेल पहले दिसंबर से 26 फरवरी तक दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को रद्द रहेगी.
-(1).png)
अब 111 24 बरौनी ग्वालियर मेल 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक दिन मंगलवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी 111 09 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी, 11 110 लखनऊ जंक्शन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक दिन शनिवार और रविवार को नहीं संचालित होगी 12033 कानपुर नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक हर मंगलवार के दिन और बृहस्पतिवार तथा शनिवार के दिन को तथा 12180 आगरा फोर्ट लखनऊ जंक्शन तथा 12179 लखनऊ जंक्शन आगरा फोर्ट 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक हर शनिवार और रविवार के दिन निरस्त रहेगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।