यूपी के इस जिले में 70 करोड़ की मंजूरी, 94 गांवों की सड़कों का चौड़ीकरण, मरम्मत और नवीनीकरण शुरू

यूपी के इस जिले में 70 करोड़ की मंजूरी, 94 गांवों की सड़कों का चौड़ीकरण, मरम्मत और नवीनीकरण शुरू
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने सड़कों की मरम्मत चौड़ीकरण तथा नवीनीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपए से अधिक की राशि देने का फैसला लिया है. अब इस धनराशि का उपयोग करके 162 किलोमीटर लंबी सड़कों को बेहतर बनाने गड्ढा भरने तथा नई सड़क निर्माण में किया जाएगा. 

सड़के होगी चकाचक, राहगिरो को मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 94 गांव की 162 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत, नई सड़क तथा चौड़ीकरण बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम को करीब करीब 70 करोड रुपए की धनराशि दी जा चुकी है जिसमें धनराशि की पहली किस्त सरकार से पिछले वित्तीय वर्ष भेजे गए प्रस्ताव की स्वीकृति के आधार पर अवमुक्त की गई है जिले में लोक निर्माण विभाग की टीम 700 से अधिक सड़क है.

जिनका चौड़ीकरण और गड्ढे भरवाने हैं कई जगह पर नई सड़क का निर्माण भी होना है इसके साथ-साथ ही राज्यों की सीमा पर गेट बनाने का कार्य भी इसी धनराशि से किया जाना तय है अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड आरएस वर्मा ने कहा है कि इस धनराशि से सड़कों का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण और मरम्मत कार्य आवश्यक रूप से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन लोगों के लिए खुशख़बरी, 735 करोड़ रुपए मंज़ूर

क्या बदलाव होंगे आम लोगों के लिए

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सड़कों की स्थिति लंबे समय से आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है गड्ढे, सकरी मार्ग, टूटी हुई संपर्क सड़कों तथा अव्यवस्थित, जल निकासी आदि इन समस्याओं से निजात पाने के लिए अब बड़े पैमाने पर सड़क मरम्मत, चौड़ीकरण, पुनर्निर्माण तथा रखरखाव योजनाएं लागू की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में बनेंगे यह खास स्टेशन, हर 15 मिनट में बस सुविधा

इस योजना के अनुसार सभी कार्य समय से तथा गुणवत्ता के साथ हो तो चकाचक सड़के सिर्फ एक नारा ही नहीं रहेगा अपितु आम जनता की जिंदगी में वास्तविक बदलाव लाएगा. इस कड़ी में सफर सुगम होगा गड्ढे कम होंगे सड़क की सतह बेहतर होगी समय तथा ईंधन की भी बचत होगी क्योंकि वहां तेज तथा आराम से चलेंगे यातायात हादसों की संभावना घटने की उम्मीद रहेगी गांव तथा काशन के बीच पहुंच बेहतर हो जाएगी लोगों की सुविधा तथा रोजमर्रा की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित होगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा नया बस स्टेशन, खर्च होंगे करोड़ों रुपए मिलेगी हर सुविधा

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।