यूपी के इस जिले में बनेगा नया बस स्टेशन, खर्च होंगे करोड़ों रुपए मिलेगी हर सुविधा

यूपी के इस जिले में बनेगा नया बस स्टेशन, खर्च होंगे करोड़ों रुपए मिलेगी हर सुविधा
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने की दिशा में तथा नगर निगम मिलकर कई ऐसी परियोजनाओं का प्रारंभ कर रहे हैं जिसमें बस स्टेशनों को सिर्फ स्थान जहां बस आती जाती है उसकी तुलना में कहीं आगे ले जाया जा रहा है अब इन नई बस टर्मिनल तथा बस स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसे सुविधाओं से सजाया और संवारा जा रहा है इसमें यात्रियों को आराम, सुरक्षा तथा सुविधा मिले.

यात्रियों को मिलेगी ढेर सारी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शहर का मुख्य बस स्टेशन अब पूरी तरह से नए स्वरूप में तब्दील करने का फैसला लिया गया है जिसमें शासन की स्वीकृति मिलने के बाद ही यहां पर 6 करोड रुपए की लागत से आधुनिक बस स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा अब परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी मॉडल पर आवश्यक रूप से तैयार की जाएगी जिसमें इसके पूरा हो जाने के बाद ही यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिल पाएंगी.

जिनका अनुभव अब तक बड़े-बड़े महानगरों के बस अड्डों पर ही मिलता था. नया बस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ऊपर रखा जाएगा यहां पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय, स्वच्छ और आधुनिक शौचालय, एयर कंडीशन वेटिंग हॉल, डिजिटल टिकट काउंटर, सुव्यवस्थित कैफेटेरिया तथा चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, पेयजल की सुविधा, सीसीटीवी से सुरक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को भी मिली अमृत भारत एक्सप्रेस, जाने पूरी जानकारी

बदल जाएगी पूरी की पूरी तस्वीर

अब इसी योजना में सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा पूरे परिसर में हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी लगाए जाएंगे तथा टिकटिंग की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल तरीके से लैस कर दिया जाएगा जिससे यात्रियों को कतार में खड़े होने की परेशानी से आसानी प्राप्त हो स्थानीय लोगों ने बताया है कि नया बस अड्डा का निर्माण अब ना केवल यात्रियों को राहत देगा अपितु शहर की पहचान भी पूरी तरीके से बदल देगा वर्तमान समय में जर्जर तथा अव्यवस्थित बस स्टेशन से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: UPSRTC: बस्ती को मिली नई तीन बस, यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधा

नए स्वरूप में तैयार बस स्टेशन से बदायूं की छवि स्वच्छ, आधुनिक तथा सुरक्षित परिवहन केंद्र के रूप में उभरेगी अब इस परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ जाएंगे बस अड्डा पर कैफेटेरिया, व्यावसायिक गतिविधियों तथा दुकान प्रारंभ होने से छोटे कारोबारी तथा दुकानदारों को भी लाभ मिल पाएगा. अब शासन की स्वीकृति मिलने के बाद योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।