यूपी के इस जिले को भी मिली अमृत भारत एक्सप्रेस, जाने पूरी जानकारी
-(1)1.png)
त्योहार से पहले ट्रेनों की सौगात
आज यूपी और बिहार सहित कई राज्यों में चुनाव से पहले ही आरामदायक सुख सुविधा के साथ गाड़ियां दौड़ती नजर आएंगी सहरसा से अमृतसर के लिए सुपरफास्ट ट्रेन फर्राटा भी भरेंगे अब मुरादाबाद होकर अमृतसर चलने वाली पहली अमृत भारत होगी जिसमें सहरसा से गोरखपुर होकर अंबाला, मुरादाबाद होकर ट्रेन अमृतसर जाएगी. अब इसी बीच मुरादाबाद से पंजाब रोड पर चलने वाली पहली अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे.
जिसमें नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को इस समेत एक अन्य जोगबनी दानापुर वंदे भारत का उद्घाटन भी करेंगे अब रेलवे के माध्यम से सहरसा से चलने वाली उद्घाटित स्पेशल ट्रेन नंबर 05531, 22 कोच की होगी जिसमें अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल सहरसा से 15:30 बजे से संचालित होगी जिसमें यमुनानगर, सुपौल, सरहिंद, सरायगढ़, राजपुरा, निर्मली, जालंधर, झंझारपुर, सहारनपुर, सकरी, रुड़की, सिहों, मुरादाबाद, सीतामढ़ी, चंदौसी, रक्सौल, चंदौसी, नरकटियागंज, सीतापुर सिटी, गोंडा और बस्ती व्यास स्टेशनों पर रुकते हुए 17 सितंबर को 2:00 बजे छेहरटा पहुंचेगी.
त्यौहार में यात्रियों की भीड़ होगी कम
अब बनारस में आगामी त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ का दबाव घटाने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी जिसमें ट्रेनों से कैंट, जौनपुर, बनारस, मऊ, गाजीपुर सिटी लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा पुणे जाने वाले यात्रियों को सहूलियत आसानी से मिलेगी जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा है कि 24 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार तथा गुरुवार के दिन गाड़ी संख्या 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12:15 पर प्रस्थान कर दूसरे दिन रात में 8:10 पर बनारस आएगी अब वापसी यात्रा में 25 सितंबर से 28 नवंबर तक दिन गुरुवार तथा शुक्रवार को गाड़ी संख्या 01052 बनारस से रात 10:30 पर प्रस्थान करके रात में करीब 10:50 पर कैंट आएगी. इसी कड़ी में तीसरे दिन सुबह में 7:45 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी
अब वही 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार के दिन तथा मंगलवार गाड़ी संख्या 01431 पुणे से सुबह 6:40 पर प्रस्थान करके दूसरे दिन शाम को 5:25 पर कैंट तथा रात में 9:50 पर गाजीपुर सिटी प्रस्थान करेगी वापसी यात्रा में 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार तथा गुरुवार के दिन गाड़ी संख्या 01432 गाजीपुर सिटी से रात 11:55 पर प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 5:40 पर कैंट पहुंचेगी अब यहां से पुणे रवाना होगी अब उधर 26 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार के दिन गाड़ी संख्या 0 1123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12:15 पर प्रस्थान करके दूसरे दिन शाम को 7:40 पर कैंट तथा रात में 12:45 बजे मऊ पहुंचेगी अब उसी कड़ी में वापसी यात्रा में 28 सितंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार के दिन गाड़ी संख्या 0 1124 मऊ से सुबह 5:50 पर प्रस्थान करके दिन में 11:35 बजे कैंट आएगी अब वहीं से लोकमान्य तिलक टर्मिनस को रवाना होगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।