यूपी के इस जिले में यह सड़क होगी डबल लेन
.png)
ब्लॉक को डबल लेन से कनेक्ट करने की तैयारी
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बैरिया ब्लॉक को भी डबल लेन मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से उच्चीकरण योजना के अंतर्गत बैरिया ब्लॉक को सुरेमनपुर बैरिया मार्ग से कनेक्ट करने के लिए आधा किलोमीटर लंबा मार्ग 2.20 करोड रुपए की कम से कम लागत से निर्माण किया जाएगा अब इसके लिए शासन की तरफ से 1.76 करोड रुपए भी जारी कर दिया गया है
तथा निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड को दे दी गई है. अब शासन की तरफ से ब्लॉक मुख्यालय पर होने वाली वीआईपी गतिविधियों के दौरान लगने वाले जाम तथा लोगों के आवागमन की परेशानियों को देखते हुए ब्लॉक मुख्यालय को डबल लेने के मार्ग से कनेक्ट किया जा रहा है.
निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तैयारी
अब बैरिया ब्लॉक को भी डबल लेन से कनेक्ट किया जाएगा सुरेमनपुर बैरिया मार्ग स्थित मोड़ से ब्लॉक जाने वाला मार्ग करीब करीब 200 से 300 मीटर लंबा तय किया गया है अब इस मार्ग को डबल लाइन का करने की योजना भी बनाई गई है अब विभाग के अनुसार ब्लाक के आगे पीएचसी तक मार्ग को दो लेन का तय किया जाएगा अब इसकी कुल लंबाई लगभग लगभग आधे किलोमीटर की तय होगी जिससे आवागमन में सुगमता आएगी अभी से मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड की तरफ से किया जा रहा है.
अब इसके लिए 2.20 करोड रुपए के प्रस्ताव से मंजूरी दे दी गई है अब शासन की तरफ से पहले किस्त में 1.76 करोड रुपए की धनराशि जारी भी करवा दी गई है शासन से धनराशि मिलने के बाद ही निविदा आदि की कवायद प्रारंभ करवा दी जाएगी निर्माण खंड के जेई अमित सिंह ने कहा है कि अब जल्द से जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।