यूपी के इस जिले में यह सड़क होगी डबल लेन

यूपी के इस जिले में यह सड़क होगी डबल लेन
Uttar Pradesh News

यूपी सबसे अधिक आबादी वाला राज्य बन चुका है जिसमें सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास कई कारणो से अनिवार्य है जिसमें कृषि, जनसंख्या, आवागमन, आर्थिक गतिविधियां, उद्योग की मांग को देखते हुए पिछले कई सालों तक राज्य सरकार ने सड़कों तथा एक्सप्रेसवे के विस्तार के लिए बड़े-बड़े कदम उठाए हैं जिसमें प्रमुख रूप से विस्तार की स्थिति, चुनौतियां, उनकी खूबियों और आगे की राह भी सुगम किया गया.

ब्लॉक को डबल लेन से कनेक्ट करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बैरिया ब्लॉक को भी डबल लेन मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से उच्चीकरण योजना के अंतर्गत बैरिया ब्लॉक को सुरेमनपुर बैरिया मार्ग से कनेक्ट करने के लिए आधा किलोमीटर लंबा मार्ग 2.20 करोड रुपए की कम से कम लागत से निर्माण किया जाएगा अब इसके लिए शासन की तरफ से 1.76 करोड रुपए भी जारी कर दिया गया है

तथा निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड को दे दी गई है. अब शासन की तरफ से ब्लॉक मुख्यालय पर होने वाली वीआईपी गतिविधियों के दौरान लगने वाले जाम तथा लोगों के आवागमन की परेशानियों को देखते हुए ब्लॉक मुख्यालय को डबल लेने के मार्ग से कनेक्ट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन जिलो के बीच चलेगी इलेक्ट्रिक बस, देखें रूट

निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तैयारी

अब बैरिया ब्लॉक को भी डबल लेन से कनेक्ट किया जाएगा सुरेमनपुर बैरिया मार्ग स्थित मोड़ से ब्लॉक जाने वाला मार्ग करीब करीब 200 से 300 मीटर लंबा तय किया गया है अब इस मार्ग को डबल लाइन का करने की योजना भी बनाई गई है अब विभाग के अनुसार ब्लाक के आगे पीएचसी तक मार्ग को दो लेन का तय किया जाएगा अब इसकी कुल लंबाई लगभग लगभग आधे किलोमीटर की तय होगी जिससे आवागमन में सुगमता आएगी अभी से मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड की तरफ से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर इन इन ट्रेनों का रास्ता बदला, देखें लिस्ट

अब इसके लिए 2.20 करोड रुपए के प्रस्ताव से मंजूरी दे दी गई है अब शासन की तरफ से पहले किस्त में 1.76 करोड रुपए की धनराशि जारी भी करवा दी गई है शासन से धनराशि मिलने के बाद ही निविदा आदि की कवायद प्रारंभ करवा दी जाएगी निर्माण खंड के जेई अमित सिंह ने कहा है कि अब जल्द से जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।