अयोध्या में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण, नए मतदाता रजिस्ट्रेशन व ई-आरओ ऐप की पूरी प्रक्रिया सिखाई गई
.jpg)
तपश्चात् निर्वाचक नामावलियों में नए मतदाताओं के लिए फार्म-6, प्रवासी निर्वाचकों के आवेदन हेतु फार्म-6क, निर्वाचक नामावली से नाम हटाने हेतु फार्म-7 तथा निर्वाचक के स्थानांतरण, फोटो पहचान पत्र, दिव्यांग निर्वाचक के चिन्हांकन मतदाता सूची में किए जाने व किसी प्रविष्टियों को सुधार में प्रयुक्त होने वाले फार्म-8 आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. तत्पश्चात् रामप्रसाद त्रिपाठी उप जिलाधिकारी, सदर सुधीर कुमार उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर एवं विकास धर उप जिलाधिकारी रुदौली द्वारा सभी को विधिवत जानकारी दी गई.
सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उक्त से संबंधित पीपीटी भी चलाकर दिखाया गया और बीच-बीच में उनसे प्रश्नोत्तरी भी किया गया तथा ई०आर०ओ० ऐप की भी विस्तृत जानकारी दी गई. सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने विधानसभा के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उनके लॉगिन पासवर्ड की जानकारी एवं आगामी पुनरीक्षणों में उनके कार्यों के संबंध में, बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ए० के कार्यों की भी विधिवत रूप से जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में अनिरूद्ध प्रताप सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उदयराज पाण्डेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे.