Basti: टेट प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

Basti: टेट प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को सौंपा ज्ञापन
basti breaking news basti news

सोमवार को  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों, संघ पदाधिकारियों ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देश के सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य किए जाने के प्रकरण में सांसद राम प्रसाद चौधरी को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

मांग किया कि केन्द्र सरकार, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री आगे आकर इस समस्या का हल ढूढने का प्रयास करें अन्यथा देश के 15 लाख से अधिक शिक्षकों के समक्ष नौकरी का संकट उत्पन्न हो जायेगा।


सांसद राम प्रसाद चौधरी को ज्ञापन देते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने मांग किया कि शिक्षा अधिकार विधेयक की धारा 23 (2) में संशोधन कर शिक्षकों की भावनाओं और वेदना से प्रधानमंत्री को अवगत कराने के साथ ही इसका सर्वमान्य हल ढूढा जाय जिससे शिक्षक अनिश्चितता के दौर से मुक्त हो सके। सांसद राम प्रसाद चौधरी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रधानमंत्री को पत्र देने और समय मिलने पर उनके समक्ष शिक्षकों का पक्ष और संकट को रखने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan एशिया कप 2025: बस्ती में विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंककर जताई नाराजगी!


यह जानकारी देते हुये संघ के जिला प्रवक्ता सूर्यप्रकाश शुक्ल ने बताया कि ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार,  जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह , सदर अध्यक्ष शैल कुमार शुक्ल, रीता शुक्ला, रामपाल    चौधरी, विजय प्रकाश वर्मा, चन्द्रभान चौरसिया ओम् प्रकाश पाण्डेय, पंकज वर्मा, संदीप चौरसिया, प्रशांत प्रियदर्शी, कृष्ण कुमार वर्मा, आलोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: बस्ती में फ्री मेडिकल कैम्प: डॉ. राजन शुक्ला के नेतृत्व में 350 लोगों का हुआ मुफ्त इलाज और परामर्श

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti