India vs Pakistan एशिया कप 2025: बस्ती में विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंककर जताई नाराजगी!
.jpg)
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
पाकिस्तान का पुतला फूंकने के बाद शिव सेना के प्रदेश सचिव संजय प्रधान, जिला प्रभारी राधेश्याम शुक्ल ने कहा कि यह क्रिकेट मैंच पहलगाम में आतंकवादियों की क्रूरता का शिकार हुये लोगों का अपमान है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान को बूंद बूद पानी को तरसा देंगे, आपरेशन सिन्दूर अभी जारी है, उनके वायदों का क्या हुआ।
पाकिस्तान के साथ किकेट मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है। सारा देश कह रहा है कि यह मैच नहीं होना चाहिए। क्या यह भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है। आखिर प्रधानमंत्री ट्रंप के आगे कितना झुकेंगे। शहीदों के लहू से बड़ा क्रिकेट का जुनून कब से हो गया। जब हमारी बहनों की मांग का सिंदूर मिटा है तो पाकिस्तान से मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है।
कहा कि शिव सैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैंच के विरोध मंें पाकिस्तान का पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से सुभाष, प्रिन्स सिंहनिया, राज श्रीवास्तव, सचिन, हृदयराम, प्रतीक मिश्र आदि शामिल रहे।
On