बस्ती से पंजाब को मदद का हाथ: पेड़ वाले बाबा ने भेजी 50 मच्छरदानी

बस्ती से पंजाब को मदद का हाथ: पेड़ वाले बाबा ने भेजी 50 मच्छरदानी
basti breaking news basti news

पंजाब में आयी भीषण विनाशकारी बाढ से तबाही को देखते हुये देश भर से लोग सहयोग को आगे आये हैं. पेड़ वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली पंजाब के मुख्यमंत्री के पते पर 50 मच्छरदानी भेजेंगे जिससे वह पात्रों तक पहुंचे. कहा कि संकट के समय यदि देश के लोग छोटी-छोटी पहल करें तो हर विपरीत स्थिति का सामना किया जा सकता है.

आज उस पंजाब को मदद की जरूरत है जिसने देश को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाया. बताया कि सीमा सुरक्षा बल में उन्होने वायरलेस आपरेटर का प्रशिक्षण जालंधर कैन्ट में प्राप्त किया. पारिवारिक कारणों से नौकरी छोड़ देनी पड़ी. उनका पंजाब से लगाव अभी तक बना हुआ है.
पेड़ वाले बाबा ने बताया कि मच्छरदानी भेजने मंें अशोक कुमार सिंह, ग्राम प्रधान रोशन अली, पं. सुनील कुमार भट्ट आदि ने सहयोग किया. 

On

About The Author