बस्ती से पंजाब को मदद का हाथ: पेड़ वाले बाबा ने भेजी 50 मच्छरदानी

By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
आज उस पंजाब को मदद की जरूरत है जिसने देश को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाया. बताया कि सीमा सुरक्षा बल में उन्होने वायरलेस आपरेटर का प्रशिक्षण जालंधर कैन्ट में प्राप्त किया. पारिवारिक कारणों से नौकरी छोड़ देनी पड़ी. उनका पंजाब से लगाव अभी तक बना हुआ है.
पेड़ वाले बाबा ने बताया कि मच्छरदानी भेजने मंें अशोक कुमार सिंह, ग्राम प्रधान रोशन अली, पं. सुनील कुमार भट्ट आदि ने सहयोग किया.
On