यूपी में जिनका कट गया है बिजली कनेक्शन, उनके लिए बड़ी खबर, जमा कराइए सिर्फ 250 रुपये, जुड़ जाएगी लाइट
UPPCL News:
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
UPPCL News: उत्तर प्रदेश में उन बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है जिनका बिजली का बिल बकाया है. अगर बिजली बिल बकाये की वजह से आपका कनेक्शन कट गया है तो 25 फीसदी अमाउंट जमाकर के कनेक्शन फिर से जोड़ा जा सकेगा.ऐसे में अब अगर आप बिजली के बिल का आंशिक भुगतान यानी पार्शियल पेमेंट कर देते हैं तो आपका कनेक्शन नहीं कटेगा.
आदेश में बड़ी बात यह है कि अगर कनेक्शन काट दिया गया है तो 25 फीसदी की धनराशि जमा कर के कनेक्शन फिर से जोड़ा जा सकेगा. बताया गया कि विभागीय कैश काउंटर या ऑनलाइन व अन्य बिल कनेक्शन एजेंसियों को बिल के पार्शियल पेमेंट के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं होगा. पार्शियल पेमेंट करने वाले ग्राहक महीने में एक बार से ज्यादा पार्शियल पेमेंट कर सकते हैं. रसीद पर पेमेंट के अमाउंट के साथ ही कुल बिल के अमाउंट को लिखा जाएगा.
On