यूपी के इस स्टेशन पर रुकेंगी 24 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

यूपी के इस स्टेशन पर रुकेंगी 24 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
यूपी के इस स्टेशन पर रुकेंगी 24 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नए रूप में निर्मित किए गए ईदगाह रेलवे स्टेशन को बड़ी सौगात प्राप्त हुई है. आगरा रेल मंडल ने यहां 24 ट्रेनों के नियमित स्टॉपेज की आधिकारिक घोषणा की है. इन ट्रेनों में 12 अप और 12 डाउन गाड़ियां शामिल हैं. रेलवे के इस निर्णय से स्थानीय यात्रियों को अब आगरा फोर्ट की बजाय ईदगाह स्टेशन से सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्राप्त होगा.

रेलवे के मुताबिक, आगरा फोर्ट स्टेशन पर विस्तार की संभावना नहीं होने के कारण कुछ वर्ष पूर्व ईदगाह स्टेशन को निर्मित करने का निर्णय लिया गया था. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इस स्टेशन पर करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए गए हैं. इनमें यात्री सुविधाओं के साथ स्टेशन की आधारभूत संरचना को भी अत्याधुनिक बनाया गया है. हाल ही में हुए लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईदगाह स्टेशन पर हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया था. रेलवे की तरफ से बताया गया कि 12 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका था, जिसे गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी. अब यह सभी ट्रेनें अलग-अलग तिथियों से ईदगाह स्टेशन पर रुकेंगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस मेट्रो स्टेशन पर बिछाई जाएगी नई ट्रैक, यात्रियों को होगा लाभ

ईदगाह स्टेशन पर रुकने वाली अप दिशा की ट्रेनें:-

यह भी पढ़ें: बहराइच जिले में बनेंगी नई सड़कें, ग्रामीणों को होगा लाभ

  1. ट्रेन नंबर:- 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस - सोमवार, बुधवार, गुरुवार, रविवार - 30 जुलाई से
  2. ट्रेन नंबर:- 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस - मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार - 31 जुलाई से
  3. ट्रेन नंबर:- 15269 साबरमती एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्रवार - 31 जुलाई से
  4. ट्रेन नंबर:- 12946 बनारस-वेरावल एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार - 6 जुलाई से
  5. ट्रेन नंबर:- 12395 राजेंद्र नगर-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरुवार - 30 जुलाई से
  6. ट्रेन नंबर:- 22970 बनारस-ओखा एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार - 2 अगस्त से
  7. ट्रेन नंबर:- 12948 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस - गुरुवार व शनिवार - 30 जुलाई से
  8. ट्रेन नंबर:- 12942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्रवार - 31 जुलाई से
  9. ट्रेन नंबर:- 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार - 4 अगस्त से
  10. ट्रेन नंबर:- 15668 कामख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरुवार - 30 जुलाई से
  11. ट्रेन नंबर:- 12938 हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार - 4 अगस्त से
  12. ट्रेन नंबर:- 12315 कोलकाता-उदयपुर एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्रवार - 31 जुलाई से

ईदगाह स्टेशन पर रुकने वाली डाउन दिशा की ट्रेनें:-

  1. ट्रेन नंबर:- 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस - मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार - 31 जुलाई से
  2. ट्रेन नंबर:- 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस - सोमवार, गुरुवार, रविवार - 30 जुलाई से
  3. ट्रेन नंबर:- 15270 साबरमती एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार - 2 अगस्त से
  4. ट्रेन नंबर:- 12945 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार - 4 अगस्त से
  5. ट्रेन नंबर:- 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्रवार - 1 अगस्त से
  6. ट्रेन नंबर:- 12947 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस - मंगलवार, गुरुवार - 30 जुलाई से
  7. ट्रेन नंबर:- 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस - प्रत्येक शनिवार - 1 अगस्त से
  8. ट्रेन नंबर:- 15667 गांधीधाम-कामख्या एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार - 2 अगस्त से 
  9. ट्रेन नंबर:- 12937 गांधीधाम-हावड़ा एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार - 2 अगस्त से
  10. ट्रेन नंबर:- 12941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार - 5 अगस्त से
  11. ट्रेन नंबर:- 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्रवार - 31 जुलाई से
  12. ट्रेन नंबर:- 12316 अनन्या एक्सप्रेस (उदयपुर-कोलकाता) - प्रत्येक सोमवार - 4 अगस्त से

रेलवे का यह निर्णय आगरा और उसके आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है. अब उन्हें प्रमुख ट्रेनों में चढ़ने या उतरने के लिए दूर स्थित आगरा फोर्ट स्टेशन नहीं जाना होगा. ईदगाह स्टेशन का स्टॉपेज न केवल सुविधा बढ़ाएगा बल्कि भीड़भाड़ से भी राहत दिलाएगा. आगरा रेल मंडल की पीआरओ, प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि अधिकांश यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो और ईदगाह रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिल सके.”

On