यूपी परिवहन निगम ने लिया बड़ा फैसला, देर से आने पर कटेगी सैलरी

उत्तर प्रदेश: अब रोडवेज मुख्यालय में देर से दफ्तर आने वालो को विशेष ध्यान देना होगा. गुरुवार से बायोमेट्रिक हाज़िरी की नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. इससे कारण पूरे ऑफिस के माहौल में परिवर्तन देखा जा रहा है. सुबह से ही दफ्तर के बाहर गाड़ियों की लाइन लग गई थी. सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से पहले ही आने लगे.
कई अफसर 9:30 से पहले ही पहुंच गए जिससे वे लेट न हों. इस परिवर्तन को लेकर पूरे दिन ऑफिस में चर्चाएं होती रहीं. कुछ लोग इसके पक्ष में दिखे तो कुछ चिंतित नजर आए. परंतु यह ध्यान देने योग्य है कि अब देर से आने पर सीधे सैलरी कांट दी जाएगी.
रोडवेज मुख्यालय में कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि अफसर और कर्मचारी देर से आते हैं. इस पर सख्ती दिखाते हुए प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने महत्वपूर्ण कदम उठाया. उन्होंने सभी को बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने का आदेश दिया.
अब सभी को सुबह 9:30 बजे तक दफ्तर पहुंचना और शाम 6 बजे के बाद ही निकलना होगा. अगर कोई लेट आता है तो उसकी तनख्वाह से कटौती की जाएगी.

10 जुलाई से रोडवेज मुख्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू हो चुका है. देर से आने पर सीधे सैलरी में कटौती की जाएगी. सुबह 9:30 बजे तक हाज़िरी जरूरी है व शाम 6 बजे के बाद ही छुट्टी मिलेगी.