कुशीनगर में भीषण एक्सीडेंट, राजस्व अधिकारी समेत 4 की मौत, 2 घायल, रात तक सिद्धार्थनगर लाए जाएंगे शव

उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगगर में रविवार, 13 जुलाई को एक भीषण एक्सीडेंट में सिद्धार्थनगर जिले के 4 निवासियों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हो गए हैं. यह जानकारी जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर आधिकारिक पेज पर दी.
उन्होंने बताया कि कुशीनगर सड़क हादसे में सिद्धार्थनगर के 4 लोगो की मृत्यु हो गयी है तथा 2 लोग घायल है.
मृतकों में राजस्व निरीक्षक राम करन गुप्ता पुत्र स्व. शोहबत गुप्ता, (उम्र-50) निवासी मधुकरपुर ब्लाक नौगढ़. बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक कैलाश मणि त्रिपाठी पुत्र स्व. चिंतामणि त्रिपाठी, (उम्र-50) निवासी मधुकरपुर, ब्लाक नौगढ़,
खुनियांव ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी सुजीत जायसवाल पुत्र राम नरेश जायसवाल, (उम्र-48) निवासी स्टेशन रोड-सिद्धार्थनगर
और व्यापारी मनोज सिंह पुत्र भूषण सिंह मूल निवासी फूलपुर बांसी, हाल मुकाम मधुकरपुर ब्लाक नौगढ़ (उम्र-47) शामिल हैं.
वहीं घायलों में राजेश शर्मा पुत्र कृष्ण चंद्र शर्मा निवासी पंडित दीनदयाल नगर सिद्धार्थ नगर (चालक) और प्रशांत शर्मा पुत्र धीरेंद्र शर्मा निवासी पंडित दीनदयाल नगर सिद्धार्थ नगर शामिल हैं.
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन सिद्धार्थनगर द्वारा हर संभव मदद के लिए जिला प्रशासन कुशीनगर से लगातार संपर्क में है कुशीनगर प्रशासन द्वारा घायलों को उचित इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है. घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य हो तथा मृत को ईश्वर अपने चरणो में स्थान दे.
एक जानकारी के अनुसार मृतकों के शव सिद्धार्थनगर में रात 10 बजे तक पहुंच सकते हैं.