UP में बड़ी सड़क परियोजना में देरी: अब 2026 तक पूरा होगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा का नया रोड

UP में बड़ी सड़क परियोजना में देरी: अब 2026 तक पूरा होगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा का नया रोड
Uttar Pradesh News

यूपी में डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को मूर्त रूप देने के लिए औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर, उच्च गुणवत्ता वाली बुनियादी ढांचा और निवेश सहयोग ने नए औद्योगिक युग के नींव रख दी है. आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में औद्योगिक वैल्यू चैन को मजबूत करने की कोशिश में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है. 

जानिए कब तक तैयार होगा नया रोड

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में विकास कार्य रफ्तार तीव्र गति से किया जा रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 145 नलगढा़ के पास से हिंडन पुल के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक तक निर्माण होने वाला नया रोड अगले ही मार्च महीने तक पूरा हो जाएगा अब हिडन पर पुल निर्माण होने का कार्य का रफ्तार काफी धीमा हो चुका है अब इस कारण की वजह से योजना को पूरा होने में काफी समय लग सकता है पुल के एक तरफ नोएडा प्राधिकरण तथा दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एप्रोच रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी परिवहन निगम ने लिया बड़ा फैसला, देर से आने पर कटेगी सैलरी

जबकि हिडन पर पुल निर्माण का कार्य सेतु निगम के हाथों में सौंप दिया गया है नोएडा प्राधिकरण की ओर से सड़क निर्माण का कार्य इस साल अक्टूबर महीने तक पूरा करवा लिया जाएगा. इस दौरान सेक्टर 146 के सामने हिडन पर पुल से नोएडा को कनेक्ट करने के लिए 850 मीटर की एप्रोच रोड निर्माण करवाई जा रही है यह सड़क हिंडन पुल से ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 145 की 45 मी रोड से कनेक्ट की जाएगी. डूब क्षेत्र तथा नदी के किनारे इस सड़क पर जल निकासी अब करने के लिए नाले का निर्माण तीव्र गति से करवाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों में खुलेंगे विश्वविद्यालय, मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट

इस योजना को पूरा होने में कितना समय

इसी बीच हिडन पर बन रहा पुल का निर्माण कार्य 2019 में बंद हो गया था जिसमें नवंबर महीना 2023 से इस पुल का निर्माण कार्य दोबारा प्रारंभ हुआ है अब 50 मी हिस्से में सड़क बनने का काम बाद में किया जाएगा जिसमें पुल के ढलान को मिलने के लिए इस हिस्से में सड़क बाद में बनाई जाएगी. नोएडा प्राधिकरण अब करीब करीब 32 करोड रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य करवा रहा है जिसमें दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने हिस्से में सड़क निर्माण कार्य करवाने के लिए पूरी जमीन का अधिग्रहण नहीं कर पाया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में फ्लाईओवर प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जाम की समस्या से निजात

अब कुछ ही हिस्से में सड़क बनाने का काम किया जा रहा है इस दौरान पुल बन जाने पर कच्चे रास्ते से वहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरफ आना जाना हो पाएगा. जिसमें हिडन पर पुल निर्माण का कार्य सेतु निगम के हाथों में सौंप दिया गया है यहां पर काम की रफ्तार काफी धीमी गति से दिखाई पड़ रही है करीब 68 प्रतिशत ही काम अभी तक पूरा हो पाया है यह पुल 200 मीटर लंबा तथा 6 लेन का बनाया जा रहा है इस पर लगभग लगभग 70 करोड रुपए की धनराशि खर्च होने की आशंका जताई गई है सेतु निगम की तरफ से निर्माण कार्य की लागत बढ़ने के लिए अब नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर भेज दिया गया है खर्च को नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 50-50 प्रतिशत मिलकर वहन करेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी में यह रास्ता होगा बंद, पुल पर होगा काम

On